Suresh Yadav Sparked Controversy: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी विधानसभा से समाजवादी पार्टी विधायक सुरेश यादव उर्फ धर्मराज यादव ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर विवादित बयान दिया है। बाराबंकी जिले में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार को हिंदू आंतकवादी संगठन बता दिया। ये पूरी देश को बर्बाद करना चाहते हैं। बीजेपी ने इस बयान पर नाराजगी जाहिर की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरेश यादव ने बाराबंकी जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘ये सरकार नहीं है, भारतीय जनता पार्टी एक हिंदू आतंकवादी संगठन है। ये पूरी तरह से देश को बर्बाद करना चाहते हैं और समाजवादी पार्टी इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।’ उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी लगातार गरीबों और शोषितों के अधिकारों की वकालत करती रही है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने देश के संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने के लिए बीजेपी सरकार की आलोचना की।

भारतीय जनता पार्टी ने दिया करारा जवाब

भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के विधायक के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ‘ये जनता के विवेक पर सवाल खड़े कर रहे हैं, जिसने बीजेपी को तीसरी बार जिताया है। हिंदू विरोधी मानसिकता इंडी अलांयस में भरी है। दंगाइयों के साथ खड़े हो जाते हैं, मुस्लिम आतंकियों को छोड़ने की पैरवी करते हैं और हिंदुओं को आतंकी बताते हुए बीजेपी को आतंकी संगठन कहते हैं। इनको माफी मांगनी चाहिए।’ साथ ही कई पार्टी नेताओं ने इस बयान को पूरी तरह से गैरजिम्मेदाराना बताया है और कहा कि यह समाजवादी पार्टी की हताशा और निराशा को दिखाता है।

नीले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे राहुल-प्रियंका गांधी

अमित शाह की टिप्पणी को लेकर सपा का प्रदर्शन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए गए बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा है। इसके विरोध में शनिवार को सपा ने पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में जिले के सभी समाजवादी पार्टी के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। इसी दौरान सुरेश यादव ने यह बात बोली। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ‘अंबेडकर’ पर क्यों मचा बवाल? क्यों अमित शाह के पीछे पड़े विपक्षी दल, मायावती का भी आया बयान पढ़ें पूरी खबर…