बिहार चुनाव में अप्रत्याशित जीत के बाद सरकार बनाने की कवायद तेज हो चुकी है। इसी कड़ी में बीजेपी ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बिहार का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। उनके साथ अर्जुन राम मेघवाल, साध्वी निरंजन ज्योति को सह–पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
20 नवंबर को शपथ ग्रहण
जानकारी के लिए बता दें कि 20 नवंबर को बिहार के गांधी मैदान में नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण समारोह होना है। उस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे, माना जा रहा है कि बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रह सकते हैं। अब उस कार्यक्रम से पहले सरकार गठन की तमाम औपचारिकताओं को पूरा करना है, विधायकों के साथ बैठक करनी है, कई अहम फैसले भी लेने हैं।
केशव प्रसाद मौर्य क्या करेंगे?
इसी वजह से बीजेपी ने बड़ा कदम उठाते हुए केशव प्रसाद मौर्य को अपना बिहार पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। अब वे सभी विधायकों से बात करेंगे, उनकी मन की बात जानेंगे और पार्टी हाईकमान को सूचित करेंगे। वैसे एक तरफ बीजेपी में अगर हलचल तेज है तो जेडीयू में भी बैठकों का दौर जारी है, सोमवार को भी एक अहम बैठक हुई थी।
कितने मंत्री होंगे, किसे मौका?
बिहार में बनने जा रही नई सरकार का एक फॉर्मूला भी सामने आया है। इसका औपचारिक तौर पर तो कोई ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि बीजेपी और जेडीयू को एक समान विभाग मिल सकते हैं, किसी को ना कम मिलेंगे या ज्यादा। इसी तरह चिराग पासवान की पार्टी को भी दो विभाग दिए जा सकते हैं, यानी कि उनके कोटे से दो मंत्री बन सकते हैं।
बिहार चुनाव के नतीजे
इस बार के बिहार चुनाव के नतीजों की बात करें तो एनडीए ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। एनडीए ने 243 सीटों में से 202 सीटें अपने नाम की हैं। वहीं तेजस्वी के नेतृत्व में लड़ा महागठबंधन महज 35 सीटें जीत पाया, वहां भी राजद का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और उसके खाते में 25 सीटें आईं।
ये भी पढ़ें- रोहिणी के आरोपों पर कोई सफाई दे भी पाएगा लालू परिवार
