बिहार विधानसभा में बुधवार (24 अगस्त, 2022) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित कर दिया। इस दौरान बीजेपी और महागठबंधन के बीच तीखे हमले हुए और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पैरोडी कर खूब तानाकशी की। बीजेपी ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की जोड़ी को निशाने पर लेते हुए कुछ पुराने बयानों का जिक्र किया, जो दोनों ने गठबंधन से पहले एक दूसरे के लिए कहे थे। तो वहीं, तेजस्वी ने भी दावा कर दिया कि नीतीश के साथ उनकी जोड़ी धमाल मचाएगी और टूटेगी नहीं। आईए पढ़ते हैं कुछ ऐसे ही मजेदार पैरोडी-

  • पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, “ऐसा कोई सगा नहीं जिसे नीतीश ने ठगा नहीं।” प्रसाद ने दावा किया कि विपक्ष में रहते हुए तेजस्वी यादव ने ही नीतीश को लेकर यह बयान दिया था।
  • उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो खुद क्रीज पर रहते हैं और सबको रन आउट कराते रहते हैं।
  • बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने तारकिशोर प्रसाद पर पलटवार करते हुए कहा, “हम क्रिकेटर हैं। ये जोड़ी (नीतीश-तेजस्वी) धमाल मचाएगी। ये इनिंग नेवर एंडिंग होगी।” उन्होंने कहा कि यह पार्टनरशिप बिहार के कल्याण के लिए दूर तक चलेगी और कोई इस जोड़ी से बाहर नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, “जो डरेगा, वो मरेगा, जो लड़ेगा, वो जीतेगा।”
  • तेजस्वी ने बीजेपी से सवाल करते हुए कहा, “जब वो सत्ता में रहते हैं तो मंगलराज होता है, और जब सत्ता से बाहर चले जाते हैं तो जंगलराज हो जाता है।”
  • जेडीयू के एक मंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “कुछ तो मजबूरियां होंगी, यूं ही कोई बेवफा नहीं होता।”
  • उन्होंने आगे कहा, “चांद तारों की तमन्ना की थी हमने, रात की सियाही के सिवा कुछ नहीं मिला… दिल के अरमां आंसुओं में बह गए।”
  • कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने बीजेपी को सलाह देते हुए कहा, “अभी राह में कई मोड़ हैं, आएगा कोई जाएगा कोई, तुम्हें जिसने दिल से भुला दिया, उसे भूलने की दुआ करो।”