बीजू जनता दल (BJD)से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री चन्द्र शेखर साहू ने बुधवार (25 सितंबर) को एक कांग्रेस कार्यकर्ता को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया। जिसका वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो क्लिप के वायरल होने के बाद भाजपा नेता भृगु बक्सीपात्रा ने कहा कि यह एक सांसद का आचरण नहीं होना चाहिए। यह घटना शर्मनाक है

सांसद ने कांग्रेस नेता को मारा थप्पड़: चन्द्र शेखर साहू यूपीए सरकार के पहले कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री रह चुके है। उन्हें मंगलवार (24 सितंबर) को पैरालहमुंदी शहर में बीजेडी के एक समारोह के दौरान ओडिशा के गजपति जिले के पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष संग्राम साहू को थप्पड़ मारते देखा गया। जिस समारोह में शेखर ने कांग्रेस के कार्यकर्ता को थप्पड़ मारा था। उस समारोह में लगभग बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के एक हजार से अधिक कार्यकर्ता बीजेडी में शामिल हुए थे।

National Hindi News, 26 September 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

इस तरह का आचरण ओडिशा के लिए ठीक नहीं: बीजेडी सांसद की आलोचना करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और बेरहमपुर सांसद ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने सार्वजनिक स्थान पर एक प्रशंसक को थप्पड़ मारा। क्या ओडिशा के लिए यह आचरण अपमानजनक और शर्मनाक नहीं है। मेरा अनुमान है कि हर कोई इस वीडियो को जरूर देखेगा!

सांसद का थप्पड़ मेरे लिए स्नेह है:  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यवश हुई, लेकिन जिस शख्स को थप्पड़ मारा गया, उसने इस घटना को स्नेहपूर्ण थप्पड़ बताया। उसका कहना था कि इसका मकसद चोट पहुंचाना नहीं था। मैं उन्हें पिछले 20 साल से जानता हूं। उन्होंने मुझे थप्पड़ नहीं मारा। मैं चाहता था कि वह अंगवस्त्रम मेरे कंधे पर डाल दें, लेकिन पार्टी के पर्यवेक्षक ने उसे लगा लिया, जिसे मैंने हटा दिया था। मैं इस घटना को अपमान नहीं मानता हूं।

सीएम ने लगाई फटकार:  गौरतलब है कि जब इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को हुई तो उन्होंने सांसद की जमकर क्लास लगाई। इसके बाद सांसद ने माफी मांगी। चंद्रशेखर साहू ने कहा कि एक वरिष्ठ नेता होने के नाते मुझे अपना आपा नहीं खोना चाहिए था। मुझे अपने व्यवहार पर पछतावा है, क्योंकि पिछले 40-45 वर्षों के राजनीतिक करियर में ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी।