Delhi Election 2020: दिल्ली में शनिवार (08-02-2019) को वोटिंग होनी है। लेकिन वोटिंग से एक दिन पहले अपराधियों ने यहां दिनदहाड़े फायरिंग कर सनसनी मचा दी है। ‘PTI’ की खबर के मुताबिक दिल्ली के जाफराबाद इलाके में बाइक सवार 2 बदमाशों ने हवाई फायरिंग की। यह फायरिंग नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे एक धरना प्रदर्शन के पास ही की गई है। हालांकि अच्छी बात यह है कि इस फायरिंग में कोई भी शख्स जख्मी नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हवा में तमंचा लहराकर फायरिंग करने के बाद यह बदमाश वहां से फरार भी हो गए।
यह भी बताया जा रहा है कि यह फायरिंग सीएए प्रदर्शन को निशाने पर लेकर नहीं की गई थी। हालांकि कुछ प्रदर्शनकारियों ने अब कहा है कि जिस तरह जामिया-मिलिया इस्लामिया और शाहीन बाग इलाके में फायरिंग की गई उसी तरह यह भी फायरिंग कर धरने पर बैठे लोगों के बीच दहशत फैलाने की कोशिश की गई है।
इस गोलीबारी ने दिल्ली पुलिस के कान खड़े कर दिये। इस घटना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने फायरिंग की पुष्टि करते हुए कहा कि यह सीएए के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन को निशाना बनाकर की गई फायरिंग नहीं थी। ऐसा लगता है कि यहां आपसी रंजिश की वजह से फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई है।
इस इलाके में लोग पिछले महीने से सीएए के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जहां गोलीबारी हुई है वो जगह यहां से महज 400 मीटर दूर है। निहाल अशरफ नाम के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हथियार के साथ आए शख्स ने तीन फायरिंग की और फिर से फरार हो गया। जिस स्कूटर पर वो सवार था उसका नंबर प्लेट नहीं था।
यहां आपको याद दिला दें कि इससे पहले दिल्ली में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के दौरान स्टूडेंट मार्च से पहले एक नाबालिग ने खुलेआम हवाई फायरिंग की थी। ये फायरिंग दिल्ली पुलिस के सामने ही हुई थी, जिसमें एक शख्स घायल हो गया था।
इसके अलावा दिल्ली के शाहीन बाग में जारी नागरिकता संशोधन एक्ट विरोध प्रदर्शन स्थल के पास कपिल गुर्जर नाम के युवक ने हवाई फायरिंग की थी और कहा था कि इस देश में सिर्फ हिंदुओं की चलेगी।इन दो घटनाओं के अलावा दिल्ली की जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के पास दो स्कूटी सवार अज्ञात लोगों ने रात में फायरिंग की थी।
