छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में बारूदी सुरंग विस्फोट होने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान घायल हो गया है। बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार (18 जून) को बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुसनार गांव के करीब आज बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 204 कोबरा बटालियन का जवान अरूण मिंज घायल हो गया है।

अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर जिले में शुक्रवार (17 जून) शाम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को गश्त पर रवाना किया गया था। जवान जब शनिवार (18 जून) को गंगालूर थाना क्षेत्र में थे तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में मिंज के आंख और पैर में चोट आई है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद घायल जवान को जंगल से बाहर निकाला गया और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावर नक्सलियों की खोज की जा रही है।