बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ताजा बयानों को लेकर सियासी तापमान काफी बढ़ा हुआ है। आज ‘हम’ पार्टी के नेता और पूर्व सीएम जीतन राम माझी पटना में एक प्रार्थना सभा करने वाले थे जिसे प्रशासन की ओर से इजाजत ना मिलने का बाद टाल दिया गया। जीतन राम माझी ने कहा था कि यह कार्यक्रम नीतीश कुमार को सद्बुद्धि हासिल हो इसकी प्रार्थना के लिए था। पूर्व सीएम ने पटना में कहा, “आज हमें बाबा भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने की इजाजत नहीं दी गई। हम दिल्ली के राजघाट जाकर गांधी जी से प्रार्थना करेंगे कि नीतीश को सद्बुद्धि दें।”
‘नीतीश कुमार ने मेरा अपमान किया’
जीतन राम माझी ने कहा कि नीतीश कुमार ने राज्य की विधानसभा में महिलाओं के लिए ऐसी शर्मनाक बातें कहीं जिसे कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता है। जीतन राम माझी ने कहा,”सीएम ने विधानसभा में मेरा अपमान किया। यह सिर्फ मेरा अपमान नहीं बल्कि देश के सभी दलितों का अपमान है।”
जीतन राम माझी ने कहा कि नीतीश कुमार ने विधानसभा में जिस तरह मेरा अपमान किया है यह उनकी सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा,”मैं उम्र में, शिक्षा में, राजनीतिक तजुर्बे में उनसे बड़ा हूं, हमें हर चुने हुए सदस्य का सम्मान करना चाहिए लेकिन वह जिस तरह बात कर रहे थे, यह सरासर गलत था।”
क्या बोले थे नीतीश कुमार?
विधानसभा में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान के बाद नीतीश कुमार ने गुरुवार को विधानसभा में राज्य के पूर्व सीएम को जवाब देते हुए कई बातें कही थीं। नीतीश कुमार ने विधानसभा में बोलते हुए कहा था कि उनकी मुर्खता की वजह से जीतनराम मांझी मुख्यमंत्री बन गए।
नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा, “मेरी गलती है कि इस आदमी को हमने बना दिया था मुख्यमंत्री। कोई सेंस नहीं है इसमें, ऐसे ही बोलते रहता है।” मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, “हम कह रह रहे थे आप ही लोगों के साथ रहिए, और ये भाग कर चला आया था साथ पार्टी में, अभी हम जानकर के भगा दिए इसको। ये कोई प्रचारित करता है।”