भागलपुर रेलवे स्टेशन पर आग लगने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक प्लेटफार्म संख्या एक स्टेशन प्रबंधक कक्ष के पीछे का हिस्से में मौजूद वीआईपी लाउंज में दोपहर 12:20 बजे आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आग लगने के कारणों को लेकर ठोस जानकारी फिलहाल सामने नहीं आ पाई है।
रेलवे अधिकारी सतेंद्र कुमार ने कहा, “आग पर काबू पा लिया गया है और कोई हताहत नहीं हुआ है, 5 दमकल मौके पर मौजूद थीं और आग पर काबू पा लिया गया”। उन्होने कहा कि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लगाया जा सका है, यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।
“बड़ा नुकसान नहीं”
रेलवे अधिकारी सतेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि आग दोपहर 12:30 बजे लगी थी, आग लगने के बाद मौजूद यात्री पहले ही सतर्क हो गए थे। दमकल के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया।
कहा जा रहा है कि कई आग लगने के समय स्टेशन पर बहुत ज़्यादा भीड़ नहीं थी इसलिए आग लगने के बाद बड़ा हादसा होने से बच गया। जिस वक़्त आग लगी पूरा प्रशासन सकते में आ गया और भीड़ जुट गयी। वीआईपी लाउंज का सामान जलकर राख़ हो गया और रेलवे आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटा है।
कारणों का पता लगने पर होगी कार्रवाई
आग लगने की घटना को प्राशासन खास सख्ती से ले रहा है। रेल मंडल प्रबंधक विकास चौबे ने बयान देते हुए कहा कि रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया और वे इसमें कामयाब भी हुए। उन्होने कहा कि अभी कारणों का पता नहीं लगाया गया है, यह शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है लेकिन जैसे ही कारणों का पता लगेगा, कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल रेलवे आग लगने के कारणों की जांच में जुट गया है।