सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ट्रेन की खिड़की से लटका हुआ नजर आ रहा है। शख्स लोगों से हाथ ना छोड़ने की मिन्नतें कर रहा है। दरअसल यह घटना बिहार के बेगूसराय स्थित सोनपुर-कटिहार रेल खंड के साहेबपुर कमाल स्टेशन की है। जहां पर दो व्यक्ति रेलयात्री का मोबाइल चुराकर भाग रहे थे। इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी और एक चोर भागने में सफल रहा लेकिन दूसरे चोर को यात्रियों ने खिड़की के रास्ते पकड़ लिया।
इसके बाद पकड़े गए चोर का दोनों हाथ ट्रेन की खिड़की के अंदर था और चोर ट्रेन के बाहर लटका हुआ था। ट्रेन रफ्तार से चल रही थी और यात्रियों से चोर बार-बार कह रहा था कि कृपया हाथ ना छोड़े, नहीं तो वह मर जाएगा। वीडियो में ट्रेन से लटका हुआ शख्स यात्रियों से कह रहा है, “हाथ मत छोड़ना भैय्या, हाथ टूट जाएगा। हाथ मत छोड़ना नहीं तो मर जाऊंगा।” इस दौरान चोर रोते हुए भी नजर आ रहा है।
यह पूरा वीडियो 13 सेकंड का है और चोर का हाथ पकड़े हुए यात्री कह रहे हैं कि अब इसे खगड़िया ले जाएंगे और वहां पुलिस को सौंपेंगे। बाद में यात्रियों ने चोर को खगड़िया स्टेशन पर पुलिस को सौंप दिया, जहां पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल दो चोर सत्यम कुमार नाम के शख्स का मोबाइल बेगूसराय स्टेशन से छीन कर भाग रहे थे और इस दौरान ट्रेन चल पड़ी। सत्यम कुमार के आसपास मौजूद यात्री एक चोर को पकड़ लेते हैं जबकि एक चोर भागने में कामयाब रहता है।
सोशल मीडिया पर भी लोग इस वायरल वीडियो पर खूब चर्चा कर रहे हैं। अमरेंद्र कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “ये पहला चोर हे जो कह भी नहीं सकता कि मुझे छोड़ दो।” वहीं संजय नाम के ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हो सकता है चोर ने उन यात्रियों पर केस दर्ज किया हो और धर्मनिरपेक्ष सरकार ने उन्हें अत्याचार के आरोप में गिरफ्तार किया हो।”