लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप यादव ने ऐश्वर्या राय से तलाक लेने का फैसला लिया है। तेज प्रताप ने एक स्थानीय अदालत में अर्जी दाखिल कर अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक की अर्जी दी है। तलाक की खबर मिलने के बाद से ही लालू की तबियत खराब बताई जा रही है। लालू यादव अपने परिवार की टूट की इस खबर से गहरे सदमे में हैं। बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत और खराब हो गई है। फिलहाल वो रिम्स में भर्ती हैं। इस बीच तेजप्रताप ने आज अपने पिता लालू यादव से मुलाकात की है। पिता लालू प्रसाद से रिम्स में काफी देर मुलाकात के बाद तेज प्रताप यादव रोते हुए बाहर निकले। इस दौरान तेज प्रताप ने रोते हुए कहा कि ‘उनसे कई बातें हुई हैं। लेकिन मैं ज्यादा नहीं बता सकता। हां, बस यह जान लीजिए कि मैं घुट घुट कर जी नहीं सकता हूं। लालू जी ने कहा हैं कि घर आएंगे तो बात करेंगे।’

पिता से मुलाकात करने से पहले तलाक पर तेज प्रताप ने कहा था, ‘शादी के बाद से ही सामन्जस्य बैठाने में दिक्कत हो रही थी। अब झेलना मुश्किल हो गया था। मैं साउथ पोल हूं तो वो नार्थ पोल। मेरी शादी राजनीति के लिए कराई गई थी। अब अगर पीएम मोदी भी बोल दें तो मैं एडजस्ट नहीं करूंगा। शादी के बाद से ही हमारा झगड़ा होने लगा था। सभी को हमारे रिश्ते में पड़ती दरारें दिख रही थीं।’

उन्होंने कहा, ‘मेरे मामा के लड़के ओम प्रकाश और नागमणी ने मेरी माता जी को पता नहीं क्या समझाया और अब वह मेरी बात ही नहीं सुन रही हैं। दोनों ने मुझे फंसा दिया और अब तमाशा देख रहे हैं। जिंदगी घुट-घुटकर जीने से क्या फायदा है। हम जरूर तलाक लेंगे। अभी जो लड़ाई की शुरूआत की है, वह लड़ेंगे। हम न्याय की लड़ाई लड़ेंगे। ये अफवाह उड़ाया गया कि मैं ऐश्वर्या को बचपन से जानता था। ये सरासर झूठ है।’