बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने 12वीं क्लास के आर्ट्स और विज्ञान के 14 टॉपर्स के लिए शुक्रवार को रिटेस्ट करवाया। इस टेस्ट में 13 टॉपर्स ही शामिल हुए। बोर्ड ने वैशाली के विष्णु रॉय कॉलेज के साइंस के दो टॉपर्स सौरभ श्रेष्ठ और राहुल राज का रिजल्ट कैंसिल कर दिया है। इसी कॉलेज की आर्ट्स कॉलेज की टॉपर रूबी रॉय डिप्रेशन के चलते इस टेस्ट में शामिल नहीं हुई। बोर्ड ने उन्हें एक हफ्ते का समय दिया है इसके बाद उनका रिजल्ट अपने आप कैंसिल हो जाएगा। साइंस टॉपर सौरभ श्रेष्ठ और आर्ट्स टॉपर रुबी रॉय के टीवी पर इंटरव्यू आने के बाद बोर्ड ने यह रिटेस्ट करवाने का निर्णय लिया था।
टीवी इंटरव्यू में दोनों टॉपर्स के विषय के कम ज्ञान होने की बात सामने आई थी। रूबी रॉय ने पॉलिटिकल साइंस को प्रोडिकल साइंस कह कर उच्चारण किया साथ ही बताया कि इस विषय में खाना बनाना सिखाया जाता है। वहीं साइंस टॉपर सौरभ श्रेष्ठ प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन को हीं नहीं बता पाए। विष्णु रॉय कॉलेज कथित शिक्षा रैकट का मदद से राज्य में टॉपर्स देने के लिए प्रसिद्ध है। इस साल भी इस कॉलेज से टॉपर्स निकले हैं। चारों साइंस टॉपर्स इस कॉलेज से हैं। बीएसईबी सूत्रों के अनुसार रिटेस्ट में बैठे 11 टॉपर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया और 13 सदस्यों की टीम ने उनकी तारीफ भी की।
बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ” 13 में से 2 टॉपर्स का रिजल्ट कमेटी ने कैंसिल कर दिया है। कमेटी के अनुसार दो छात्र टॉपर्स के योग्य नहीं हैं। यह दो छात्र अपने जवाब ठीक से नहीं दे पाए” चौधरी ने यह भी बताया कि बोर्ड ने विष्णु रॉय कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी है।” शिक्षा मंत्री ने आगे कहा, “हम यहीं नहीं रुकने वाले, सोमवार को तीन सदस्य की कमेटी बनाए जाएगी जो इस बात की जांच करेगी की एक स्कूल कैसे ऐसा रिजल्ट दे रहा है। क्या बोर्ड के अधिकारी, कर्मचारी और टीचर्स इसमें मिले हुए हैं। एक बार दोषियों का पता चल जाए उसके बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।” चौधरी ने आगे कहा कि इन टॉपर्स के इंटरव्यू से बिहार की इमेज खराब हुई है। उन्होंने कहा,” काफी सोचने के बाद हम शिक्षा में सुधार लाने के लिए तैयार है। हमने परिक्षाओं में होने वाली नकल को रोका। इसी कारण 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट नीचे आया है।”
Read Also: बिहार: टॉपर ने कहा-पॉलिटिकल साइंस में पढ़ाया जाता है खाना बनाना, आज फिर देनी होगी परीक्षा