बिहार सरकार में मंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की फोटो पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के आरोपी शूटर मोहम्मद कैफ के साथ सामने आने के बाद रोज नई तस्वीरें सामने आ रही है। बुधवार को तेजप्रताप यादव ने सेक्स रैकेट चलाने वाले शख्स की पीएम मोदी के साथ फेसबुक पर फोटो शेयर करके निशाना साधा था। अब उनके छोटे भाई और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के साथ हत्या के आरोपी की फोटो शेयर करके बीजेपी को घेरने की कोशिश की है।
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर फोटो शेयर की है, जिसमें केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ एक शख्स खड़ा है। तेजस्वी यादव ने उस शख्स को पत्रकार पुत्र को गोलियां से छलनी करने वाला फरार आरोपी बताया। उन्होंने यह भी लिखा वह शख्स बीजेपी नेता का करीबी है। यहीं नहीं उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक शख्स को शूटर बताते हुए केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नवकी के साथ खड़ा दिखाया है। उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा- देश जानना चाहता है… क्यों केंद्रीय मंत्री शूटरों को संरक्षण दे रह हैं? हम तो पूछेंगे।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने लिखा- सुशील मोदी जी ने एक पत्रकार पुत्र की हत्या के आरोपी कुख्यात अपराधी इकबाल को कुर्ता पायजामा पहना दिया। तेजस्वी ने रविशंकर प्रसाद और मुख्तार अब्बास नकवी से पूछा है कि क्या वह अपने पद से इस्तीफा देंगे? सुशील मोदी इनसे मांगें इस्तीफा, जवाब का इंतजार है।
गौरतलब है कि तेजस्वी के भाई और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने बुधवार को एक फोटो शेयर करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफा मांगने की बात की थी। तेज प्रताप यादव ने मोहम्मद कैफ के साथ फोटो सामने आने पर फेसबुक पोस्ट में कहा था, ‘मुझसे हर रोज हजारों लोग मिलने आते हैं, फोटो खिंचवाते हैं। मैं किसी को फोटो खिंचवाने से नहीं रोकता। यह मेरा स्वभाव नहीं है। किन्तु जो फोटो मीडिया में चल रहा है उसके बारे में मैं यह यही कहूंगा कि ना तो मैं इस व्यक्ति को जानता हूं और ना मुझे स्मरण है कि यह फोटो कब खींचा गया। यह आम जनता की हैसियत से ही यह फोटो खिंचवा पाया गया होगा।’ उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि यह व्यक्ति राजद का सदस्य भी नहीं है और जो लोग इस फोटो के आधार पर मुझसे इस्तीफा मांग रहे हैं वो पहले नरेंद्र मोदी से इस फोटो के आधार पर इस्तीफा मांगें जो मैं पेश कर रहा हूं। यह टीनू जैन सेक्स रैकेट चलाता था। जाने किन-किन को क्या-क्या सप्लाई करता था। यह भाजपा का सदस्य भी था। प्रधानमंत्री से लेकर हर बड़े भाजपा नेता तक पहुंच भी थी। भाजपा की शह पर नमो आर्मी ब्रिगेड भी चला रहा था। और सभी दिग्गज भाजपा नेता के साथ इसके फोटो और सम्बन्ध भी हैं।
READ ALSO: जेल से बाहर आने पर शहाबुद्दीन की अगवानी करने पहुंचे थे JDU विधायक, पार्टी ने थमाया नोटिस
पत्रकार पुत्र को गोलियों से छलनी करने वाला
फरार आरोपी इक़बाल कानूनमंत्री रविशंकर व पूर्व बीजेपी अध्यक्ष का करीबी है pic.twitter.com/HkJYrhfWkT— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 16, 2016
Central Min Naqvi Ji spending quality time wiv so calld shooter.Hope unbiased section of media wil tk note of him pic.twitter.com/JbnxNrdZIO
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 16, 2016
Senior BJP leaders &Ministers wiv different-2 shooters.BJP's sponsored Jangalraj to defame Bihar.Whr r nationalist pic.twitter.com/qKBo51ywaA
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 16, 2016
सुशील मोदी जी ने एक पत्रकार पुत्र की हत्या के आरोपी कुख्यात अपराधी इक़बाल को कुर्ता पायजामा पहना दिया@SushilModi pic.twitter.com/bgCrqWqZBN
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 16, 2016

