बिहार के मोस्ट वांटेड अपराधी मोहम्मद कैफ की एक नई तस्वीर सामने आई है। इसमें वह लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव के साथ देखा जा सकता है। तेज प्रताप नीतीश सरकार में मंत्री भी हैं। विवाद बढ़ने पर तेज प्रताप के कहा कि काफी लोग उनके साथ फोटो खिंचवाते हैं और वह सबको नहीं जानते। मोहम्मद कैफ पर बिहार के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या का आरोप है। इससे पहले मोहम्मद कैफ को बिहार के बाहुबली शहाबुद्दीन के साथ देखा गया था। कैफ 10 सितंबर शहाबुद्दीन की रिहाई के वक्त साथ देखा गया था। जिस वक्त शहाबुद्दीन मीडिया से बातचीत कर रहा था,तब कैफ वहीं खड़ा था।

विवादों से है पुराना नाता: तेज प्रताप का विवादों से पुराना नाता है। एक बार नीतीश कुमार के जनता दरबार में तेज प्रताप ने कहा था, ‘मीडियाकर्मियों के पेट में कीड़ा है। आप लोगों को भी एल्बेंडाजोल की दवा देना पड़ेगा। कहिएगा तो हम व्यवस्था करा देंगे।’ तेज प्रताप से मीडियाकर्मियों ने सवाल पूछा था कि कीड़ा मारने की दवा से बच्चे बीमार क्यों हो रहे हैं? इसके जवाब में वह उल्‍टा मीडिया पर ही बरस पड़े थे। वहीं एक कार्यक्रम में तेज प्रताप ने एक प्रत्रकार को भी धमकी दी थी। पटना में पार्टी के स्‍थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह पूरा विवाद हुआ था। तब मंच पर मौजूद तेज प्रताप ने वहां मौजूद प्रेस फोटोग्राफर्स में से एक से उसका कैमरा मांगा। तेज ने उस कैमरे से फोटो खींचना शुरू कर दिया। मंत्री को कैमरा चलाते देख, एक रिपोर्टर स्‍टेज पर गया और उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। यह देखकर, तेज प्रताप ने पत्रकार को बुलाया और वीडियो डिलीट करने को कहा। जब रिपोर्टर ने उनकी बात सुनने से इनकार किया तो तेज ने उसके खिलाफ मुकदमा करने की धमकी दी। मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों ने कार्यक्रम का बॉयकॉट किया और वहां से चले गए।

गौरतलब है कि 13 मई को बिहार के सीवान जिले में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या कर दी गई थी। हत्या में शहाबुद्दीन की भूमिका होने का आरोप है। पुलिस ने इस मामले में 5 शूटरों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने पूछताछ में लड्डन मियां नाम लिया था। पता चला था कि लड्डन मियां के कहने पर ही शूटरों ने पत्रकार को गोली मारी थी। लड्डन मियां को बाहुबली शहाबुद्दीन का करीबी माना जाता है। लड्डन मियां ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था।

Read Also: शहाबुद्दीन और कैफ वाली फोटो देखने के लिए क्लिक करें

बिहार का मोस्ट वांटेड अपराधी मोहम्मद कैफ लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव के साथ दिख रहा है। (फोटो- सोशल मीडिया)