समाजवादी पार्टी (सपा) के महासचिव अमर सिंह अपने पूर्वजों के पिंडदान के लिए शनिवार को बिहार में थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार के बिहार का मुख्यमंत्री बनने का श्रेय बड़े दिल वाले लालू यादव को जाता है। अमर सिंह ने पटना पहुंचने के तत्काल बाद मीडिया से बातचीत में कहा, ‘यह लालू प्रसाद की महानता है कि उन्होंने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया, जिन्होंने उन्हें जेल भेज दिया था। नीतीश कुमार की मुख्यमंत्री की कुर्सी पूरी तरह लालू प्रसाद के समर्थन पर टिकी है।’

अमर सिंह ने शनिवार को विष्णुपद मंदिर परिसर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘लालू जी बड़े आदमी हैं। हमारी पार्टी ने चुनाव में उनका विरोध किया। लेकिन, लालू ने उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने की घोषणा की। आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार, मुलायम सिंह यादव के खिलाफ जा सकते हैं, लेकिन लालू उनका समर्थन करेंगे।’ उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने लालू यादव को चारा घोटाला मामले में फंसाने व जेल भेजने काम किया है। लेकिन, लालू यादव बड़े दिल के आदमी हैं, उन्होंने आरजेडी विधायकों की संख्या जेडीयू से अधिक होने के बावजूद मुख्यमंत्री की कुर्सी नीतीश कुमार को सौंप दी। उन्होंने ऐसा सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए किया। अमर सिंह ने आगे कहा कि प्रताड़ित व दुखी होकर भी अपना अधिकार किसी दूसरे को वही व्यक्ति दे सकता है, जो मन का बड़ा हो।

अमर सिंह ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को ‘उत्तर प्रदेश का शेर’ बताया। उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में लालू और नीतीश का कोई जनाधार नही है। उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव ही एकमात्र शेर हैं।’ अमर सिंह ने राजनीति में आपराधिक छवि के लोगों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथ नीतीश कुमार ने कई वर्षों तक सरकार चलाई। भाजपा ने उत्तर प्रदेश के संबल में डीपी यादव व आजमगढ़ से मुलायम सिंह के विरुद्ध रामाकांत यादव को चुनाव में उतारा। भाजपा के कीचड़ में अपराधियों के कमल खिले तो बहुत अच्छा लेकिन लालू यादव और मुलायम सिंह किसी का नाम ले लेते हैं तो बहुत बड़ा अपराध हो गया। शहाबुद्दीन और मंत्री तेज प्रताप यादव को नोटिस दिये जाने के सवाल पर अमर सिंह ने कहा कि किसी के बगल में कोई भी खड़ा होकर फोटो खिंचवा सकता है। वह अपराधी है या कोई और, यह कौन जानता है।

Read Also: गुजरात: गाय का शव उठाने से इंकार करने पर दलित परिवार की पिटाई, प्रेग्नेंट महिला को भी नहीं छोड़ा