जनता दल (युनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार गुरुवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ बनने वाली उनकी सरकार को राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी सुबह 10 बजे शपथ दिलाई। जेडीयू सुप्रीमो ने छठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर रिकॉर्ड बनाया है। नीतीश कुमार के बाद बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राज्य के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। गुरुवार को हुए शपथ ग्रहण सामरोह में दो ही नेताओं ने शपथ ली। बुधवार की शाम नीतीश के इस्तीफा के बाद 20 महीने से चल रही महागठबंधन की सरकार गिर गई थी। इसके बाद बुधवार की देर रात नीतीश कुमार को जद (यू) और भाजपा संयुक्त विधायक दल का नेता चुन लिया गया। नीतीश ने देर रात ही नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर भाजपा, जद (यू), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, लोक जन शक्ति पार्टी के विधानसभा सदस्यों के अतिरिक्त दो निर्दलीय विधानसभा सदस्यों सहित कुल 131 विधायकों के समर्थन का पत्र प्रस्तुत किया था। 28 जुलाई को नीतीश कुमार को विधानसभा के विशेष सत्र में बहुमत साबित करना है।

नीतीश के शपथ लेने के कुछ देर बाद ही लालू यादव ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के संबंध में मामला दर्ज कराने के लिए नीतीश ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर ‘साजिश रची।’ लालू ने नीतीश कुमार को ‘भस्मासुर’ बताते हुए कहा, “मेरी पार्टी के राज्य में अकेले सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बावजूद मैंने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया। मैं स्वार्थी नहीं था।”

अपडेट्स:

8.15 PM: लालू यादव अपने पटना स्थित आवास पर परिवार समेत बैठक कर रहे हैं। पार्टी विधायक भी मौजूद हैं।

7.08 PM: महाराष्‍ट्र जेडीयू प्रमुख और विधानपरिषद सदस्‍य कपिल पाटिल नीतीश कुमार के फैसले से खफा हैं। उन्‍होंने कहा कि वह पार्टी बैठक में भविष्‍य पर विचार करेंगे।

6.35 PM: वामपंथी नेता सीतारात येचुरी ने कहा है कि ‘हर कुछ सालों में नीतीश कुमार विभिन्‍न गठबंधन की मदद से सीएम पद की शपथ लेते हैं। गजब का रिकॉर्ड है। सीधा-सीधा राजनैतिक अवसरवाद।”

6.25 PM: जेडीयू नेता अली अनवर का कहना है कि पूरे घटनाक्रम से वे हैरान हैं। उन्‍होंने कहा, ”शरद जी और हमें पता नहीं था कि रातोंरात इतना सबकुछ हो जायेगा।”

6.12 PM: जेडीयू नेता अरुण कुमार का कहना है कि ‘शरद जी नीतीश कुमार के फैसले को लेकर चिंतित हैं। एक-दो दिन में शरद जी सभी राष्‍ट्रीय पार्टियों के नेताओं से बात करेंगे।’

5.43 PM: जेडीयू सांसद वीरेंद्र कुमार और अली अनवर पार्टी के वरिष्‍ठ नेता शरद कुमार से मिलने उनके दिल्‍ली स्थित आवास पहुंचे हैं।

5.30 PM: लालू यादव का कहना है कि वे सुप्रीम कोर्ट में जेडीयू-भाजपा की सरकार बनने के खिलाफ अपील पर विचार कर रहे हैं।

4:35 PM: आरजेडी के विधायक माहेश्वर यादव ने कहा कि हमारी पार्टी के ज्यादातर विधायक का मानना था कि तेजस्वी यादव की डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए ताकि गठबंधन और सरकार बची रहे। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश जी की आदत है कि वो अपने गठबंधन में दागी व्यक्ति को नहीं रखते हैं, इसलिए गठबंधन टूट गया। लालू यादव के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आरजेडी विधायक ने कहा कि बच्चों और परिवार का प्रेम इंसान को राजनीति में कमजोर बना देता है। नीतीश कुमार हमेशा अकेले और ईमानदारी से चले। इसी वजह से वो कामयाब हैं।


4: 10 PM: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बिहार के सीएम पद की शपथ लेने वाले नीतीश कुमार को मुबारकबाद दी है। रमन सिंह ने कहा कि उम्मीद करते हैं अब बिहार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा।

3: 25 PM: लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि हमने तो पहले ही कहा था कि यह सरकार ज्यादा लंबी नहीं चलने वाली। लेकिन लालू यादव ने उस मुझे राजनीतिक मौसम विशेषज्ञ करार दिया था।

2:45 PM: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार के राजनीतिक डीएनए पर सवाल उठाया था। यह साबित हो गया है कि जेडीयू और भाजपा का डीएनए एक समान हैं, दोनों अवसरवादी है।

2:10 PM: नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को बधाई देने के लिए धन्यवाद किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। नीतीश ने कहा कि भरोसा है कि केंद्र के सहयोग से बिहार विकास की ओर बढ़ेगा।

1:55 PM: बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने गठबंधन टूटने के लिए लालू यादव और आरजेडी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि आगे बिहार के अच्छे दिन आएंगे, गठबंधन टूटा तो उसे लिए वही लोग जिम्मेदार हैं।

1:20 PM: विपक्षी दलों की एकता को लेकर लालू यादव ने कहा कि अगर नीतीश कुमार बीजेपी के पास चले गए तो क्या हुआ, हम बीएसपी सुप्रीमो मायावती, सपा अध्यक्ष और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को साथ लाएंगे।

12:45 PM: नीतीश कुमार 28 जुलाई को बिहार विधानसभा के विशेष सत्र में बहुमत साबित करेंगे।


12:40 PM: लालू यादव ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए सुपर एडिटर करार दिया। लालू ने कहा कि शाह खबर के बारे में फैसला करते हैं और मीडिया मालिकों को इस बारे में बताते हैं, संपादक को कौन बताता है। रिपोर्टर की गलती नहीं है।

12:30: PM: लालू ने कहा कि कई मौकों पर पीएम मोदी के साथ नीतीश कुमार ने मुलाकात की और लंच भी किया। इस समय जो भी हुआ वो पहले से फिक्स था।

12:25 PM: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें भस्मासुर करार दिया। साथ ही कहा कि कहा कि शराब के नाम पर उन्होंने ढोंग किया है। लालू ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने बीजेपी, मोदी और शाह के साथ मिलकर सीबीआई और ईडी की कार्रवाई करवाई।

11:35 AM: दिग्विजय सिंह ने निशाना साधते हुए कहा, क्या कोई ट्रेन छूटी जा रही थी? जैसे कोई चोरी-डकैती हो रही थी रातों-रात। कोई नैतिकता की बात नहीं थी। नीतीश जी हमेशा नैतिकता की बात करते हैं क्या यही नैतिकता है? जनता ने आपको बीजेपी-संघ के विरोध में वोट दिया था।

11: 20 AM: वहीं, बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विकास हमारी प्राथमिकता होगी। हम बिहार को नई ऊचाइंयों पर लेकर जाएंगे।

11:15 AM: शपथ लेने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मेरा फैसला बिहार के हित और विकास में है।

10:50 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर नीतीश कुमार को फिर दी बधाई। इससे पहले बुधवार को भी मोदी ने बधाई थी।

10:45 AM: महागठबंधन टूटने के बाद आरजेडी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। आरजेडी के विधायक भाई बिरेंद्र ने कहा कि आनन-फानन में सरकार बनी, नीतीश कुमार को देश और बिहार की जनता की फिक्र नहीं है, सिर्फ कुर्सी की फिक्र है।

10:30 AM: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला साधा है। राहुल ने महागठबंधन टूटने पर कहा कि नीतीश कुमार ने धोखा दिया है। राहुल ने कहा कि 3-4 महीने से हमें पता था कि ये प्लानिंग चल रही है। अपने स्वार्थ के लिए व्यक्ति कुछ भी कर जाता है। कांग्रेस ने नीतीश कुमार को बताया धोखेबाज।

10:15 AM: शपथ ग्रहण समारोह के दौरान दो नेताओं (नीतीश कुमार और सुशील मोदी) ने ली शपथ। चार साल बाद फिर साथ आए बीजेपी और जेडीयू।


10:05 AM: बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने ली पद की शपथ। समर्थकों ने लगाए बीजेपी जिंदाबाद के नारे। शपथ ग्रहण के बाद एक बार फिर नीतीश कुमार और सुशील मोदी की दोस्ती दिखी।

10:00 AM: जेडीयू सुप्रीमो नीतीश कुमार ने छठवी बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। 6वीं बार लिया राज्य के सीएम पद की शपथ।