नवजोत सिंह सिद्धू के पार्टी छोड़ने के बाद भाजपा को एक और झटका लगने वाला है। पार्टी के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आम आदमी पार्टी से जुड़ सकती है। खबरों के अनुसार जल्द ही वे आप में शामिल हो जाएंगी। इस बारे में कीर्ति आजाद ने अंग्रेजी चैनल CNN-News18 को बताया, ”यह उनका फैसला है। यह आत्मनिर्भर महिला हैं और अपने फैसले खुद लेने को आजाद है। मैं इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता क्योंकि मैं निलंबित सांसद हूं। जो भी फैसला वह लेंगी वह देश के हित में होगा।”
नवजोत सिद्धू की पत्नी ने कहा- मेरे पति ने भाजपा छोड़ दी लेकिन मैंने इस्तीफा नहीं दिया
कीर्ति आजाद को पिछले साल दिसंबर में दिल्ली जिला क्रिकेट संघ(डीडीसीए) में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर वित्त मंत्री अरुण जेटली को निशाना बनाए जाने पर सस्पेंड कर दिया गया था। अगर कीर्ति आजाद की पत्नी आप में चली जाती हैं तो यह भाजपा को दो दिन में दूसरा झटका होगा। इससे पहले सोमवार (18 जुलाई) को नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्य सभा से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि उनकी पत्नी नवजोत कौर अभी भी भाजपा के साथ ही है।
क्रिकेट और फिल्मों से भाजपा में आए इन नेताओं ने दी है नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती

नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे से हैरान पंजाब भाजपा, नेता ने कहा- बिजली गिर गई
खबरों के अनुसार नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी आम आदमी पार्टी के साथ जा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो अगले साल होने वाले पंजाब चुनावों से पहले भाजपा के लिए यह तगड़ा झटका होगा। पंजाब में भाजपा और शिरोमणि अकाली दल का गठबंधन है। वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी मुकाबले में होगी। आप पहली बार पंजाब में विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है।

