राजनीति में एक कहावत है कि यहां ना कोई किसी का स्थाई दोस्त होता है और ना ही स्थाई दुश्मन। और यह कहावत उस वक्त चरितार्थ होती नजर आई है जब बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने इफ्तार पार्टी के लिए प्रदेश भाजपा नेताओं को न्योता भेजाा। स्थानीय मीडिया गलियारों में चर्चा है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब आरजेडी ने इफ्तार पार्टी के लिए भाजपा को न्योता भेजा। खबर है कि रविवार (2 जून, 2019) को राबड़ी देवी के निवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में भाजपा नेताओं से शामिल होने को कहा गया है। इसके लिए उन्हें व्यक्तिगत तौर पर निमंत्रण भी भेजा गया है।

राबड़ी देवी के नाम से छापे गए इन निमंत्रण पत्रों को प्रदेश भाजपा प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर और निखिल कुमार को भेजा गया। इसके अलावा भाजपा के ही मीडिया प्रभारी राकेश सिंह और पंकज सिंह सहित प्रदेश को कई नेताओं को निमंत्रण भेजा गया। दावत-ए-इफ्तार नाम के निमंत्रण पत्र में लिखा गया है, ‘पवित्र रमजान के मुबारक मौके पर हमने 10 सर्कुलर रोड, पटना में 2 जून, 2019 शाम को 6:38 बजे दावत-ए-इफ्तार का एहतमाम किया है। आपसे गुजारिश है कि इस अवसर पर उपस्थित होने की कृपा करें।’

भाजपा नेताओं को आरजेडी का निमंत्रण पत्र भेजने पर पार्टी नेताओं ने सफाई देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान दोनों पार्टियों के बीच कटुता काफी बड़ गई जिसे ऐसे कार्यक्रमों के जरिए कम करने की कोशिश की जा रही है। खास बात है कि जो निमंत्रण कार्ड बांटे गए हैं वो निजी तौर पर राबड़ी देवी के ही नाम पर बांटे गए हैं। इनमें उनके बड़े बेटे और तेज प्रताप यादव या तेजस्वी यादव का नाम नहीं है।

यहां देखें वीडियो-