‘मैंने तो पापा से कहा था पास करवा दीजिए, उन्होंने तो टॉप ही करवा दिया।’ यह कहना है बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा की टॉपर रूबी राय का। रूबी का दोबारा से एग्जाम लिया गया था, लेकिन वह सवालों का जवाब नहीं दे पाई। जिसके बाद उसका रिजल्ट रद्द कर दिया गया और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि यह बात रूबी ने पूछताछ के दौरान बताई है।
Read Also: बिहार बोर्ड ने पूछा तुलसीदास के बारे में बताओ, टॉपर ने लिखा- तुलसीदास प्रणाम
बिहार बोर्ड टॉप करने के बाद वैशाली की रहने वाली रूबी का टीवी पर इंटरव्यू दिखाया गया था, जिसमें वह बड़ी मुश्किल से सवालों का जवाब दे रही हैं। इसके साथ ही उसने पॉलिटिकल साइंस को ‘प्रोडिगल साइंस’ बोला था। इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया था और प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए उनका दोबारा से एग्जाम करवाया था। जब बिहार स्टेट एजुकेशन बोर्ड की एक्सपर्ट कमेटी ने रूबी से तुलसीदास पर निबंध लिखने के लिए बोला तो उसने केवल एक ही लाइन लिखी, ‘तुलसीदास प्रणाम’।
Read Also: बिहार: पॉलिटिकल साइंस को प्रोडिकल साइंस कहने वाली 12वीं की टॉपर रूबी राय गिरफ्तार
मामले की जांच कर रही टीम का नेतृत्व कर रहे पटना स्पेशल एसपी मनु महाराज ने बताया कि आर्ट टॉपर ने बड़ी बेबाकी से यह स्वीकार किया कि वह टॉपर होना डिजर्व नहीं करती। उसे केवल सैकंड डिविजन की उम्मीद थी। अब वह इसके लिए अपने माता-पिता और कॉलेज प्रिंसिपल बच्चा राय पर आरोप लगा रही हैं।
छात्रा की उम्र को लेकर भी एक विवाद पैदा हो गया है। पटना में सोमवार को एक स्थानीय एनजीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि रूबी का जन्म अक्टूबर 1998 में हुआ था और वह अभी नाबालिग है। हालांकि, छात्रा और उसके माता पिता ने पुलिस और कोर्ट में ऐसा कोई दावा नहीं किया। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। एसएसपी महाराज ने कहा कि यह कोर्ट तय करती है कि आरोपी नाबालिग है या नहीं। लड़की ने कही भी नाबालिग होने का दावा नहीं किया।
उसके वकील केडी मिश्रा को कहना है कि मैंने लड़की के पिता से बात की है। लड़की के पिता का कहना है कि उसका जन्म अक्टूबर 1998 में हुआ था। हम लोग इसका इंतजार कर रहे हैं कि उसके पिता कोई कागजात हमें दे और हम उसे कोर्ट में पेश करें।
इस मामले में बिहार बोर्ड के सेक्रेट्री हरिहरनाथ झा को सोमावर को गिरफ्तार किया गया। झा को भी 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है।