बिहार के मुुजफ्फरपुर में एके-47 से लैस अपराधियों ने पूर्व मेयर समीर कुमार को गोलियों से भून दिया है। वारदात के बाद बेखौफ अपराधी एके-47 से खुलेआम फायरिंग करते हुए भाग निकले। खुले आम इस वारदात को देखकर कानून पर इकबाल रखने वाले वाशिंदे सहम उठे हैं। हमले में समीर कुमार के साथ ही उनके चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई है।
बता दें कि मुजफ्फरपुर के बनारस बैंक चौक पर ये वारदात हुई है। वक्त शाम के करीब 7.30 बजे का था। मुजफ्फरपुर के आमतौर पर व्यस्त रहने वाले इस चौराहे से होकर पूर्व मेयर समीर कुमार अपनी कार संख्या बीआर06-एके-4647 से कहीं जा रहे थे। अचानक सामने से बाइक पर सवार होकर आए कुछ लोगों ने कार के सामने बाइक लगा दी।
Muzaffarpur: Samir Kumar, former mayor of the district, along with his driver, shot dead by unidentified assailants near Banaras Bank Chowk. Police say, ‘we’ve recovered 6 cartridges from the spot. It seems that 17-18 rounds were fired. ‘ #Bihar pic.twitter.com/iQ2em6e08I
— ANI (@ANI) September 23, 2018
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार रुकते ही एके-47 से लैस बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। समीर कुमार को 50 से ज्यादा गोलियां मारी गई हैं। अपराधियों ने न सिर्फ समीर कुमार बल्कि कार चला रहे ड्राइवर पर भी ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी ताकि वह गाड़ी को लेकर भागने की कोशिश न कर सके।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, फायरिंग के दौरान जब बदमाशों की रायफल की मैगजीन में गोलियां खत्म हो गईं तो बदमाशों ने दोबारा रायफल लोड करके करीब तीन मैगजीन की गोलियों को उनके ऊपर खाली कर दिया गया।
समीर कुमार मुजफ्फरपुर के लोकप्रिय नेताओं में से एक थे। हत्या के बाद मुजफ्फरपुर के सुनार गली की दुकानों में सन्नाटा छा गया। शटर गिरा दिए गए। बाजार बंद हो गए। पूरे शहर में अपराधियों के खौफ का असर कारोबारी और व्यापारी जगत में साफ देखा जा रहा है।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जरूर है। लेकिन कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं है। घटनास्थल पर समीर कुमार के परिजन भी पहुंच गए हैंं। फिलहाल पुलिस अपराधियों के भागने के रूट की तलाश और नाकेबंदी में जुटी हुई है।