जुमे की नमाज और होली के समय को लेकर चल रहा विवाद शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है। यूपी, एमपी, दिल्ली के बाद ये विवाद बिहार में पहुंच गया है। बिहार के दरभंगा की मेयर ने कहा है कि जुमे का समय किसी भी सूरत में नहीं बदला जा सकता। ऐसे में जुमे की नमाज को देखते हुए दरभंगा में नमाज के दौरान दो घंटे के लिए होली खेलने पर ब्रेक लगा देना चाहिए। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी विधायक ने मेयर को आतंकी मानसिकता वाला बता दिया है।

अंजुम ने कहा था कि समाज में दो चार असामाजिक तत्व होते हैं। जो सामाजिक माहौल को खराब करते हैं। ऐसे में 12:30 बजे से 2 बजे तक नमाज के समय होली पर ब्रेक लगा देना चाहिए। जिला समिति की बैठक के बाद अंजुम आरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि होली खेलने वाले मस्जिद के आसपास से दूरी बनाए रखें।

अपनी ही पार्टी ने किया किनारा

मेयर अंजुम आरा के बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है। बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा है कि एक मिनट भी होली का कार्यक्रम नहीं रुकेगा। होली पर कोई प्रतिबंध नहीं लगने वाला है। दरभंगा की मेयर की मानसिकता आतंकवादी वाली है। वो गजवा-ए-हिंद मानसिकता वाली महिला है। मेयर के परिवार को हम भली भांति जानते हैं।

होली से पहले आखिर तिरपाल से क्यों ढंक दी गईं शाहजहांपुर की मस्जिदें? प्रशासन ने इस वजह से लिया फैसला फैसला

मेयर अंजुम आरा के बयान के बाद उनकी ही पार्टी उन पर हमलावर है। पार्टी के महासचिव और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि उनका बयान सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला है। बिहार भाई चारा के साथ चलता है। वहीं सरकार में मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि लोगों को सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। सनातन धर्म प्रेम, स्नेह और भाईचारे का संदेश देता है। यह बयान बिल्कुल भी उचित नहीं है और यह मानसिकता भी ठीक नहीं है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दरभंगा की मेयर चुने जाने के बाद अंजुम आरा ने अपने पति के साथ साल 2023 में जेडीयू में शामिल हो गई थीं।