भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनबाज हुसैन ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा पर कहा कि यह पूरे बिहार के लिए सम्मान की बात है। पिछड़ों, वंचितों, शोषितों के असली नायक, ‘जननायक’ कर्पूरी ठाकुर से पूरे बिहार की भावनाएं जुड़ी हैं और उनको भारत रत्न से नवाजे जाने की घोषणा से पूरा बिहार गौरवांवित महसूस कर रहा है। कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती पर उन्‍हें भारत रत्न देने के ऐलान के लिए भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जितना धन्यवाद किया जाए वो कम है।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर की शख्सियत बेमिसाल थी। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में जो आदर्श स्थापित किए और जिस तरह उन्होंने बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश के शोषित, वंचित और पिछड़ा समाज को आवाज दी, उनके हक की लड़ाई लड़ी वो काबिले तारीफ है।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के लिए देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न का ऐलान कर बिहारवासियों की बड़ी मांग पूरी कर दी है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद देश में हाशिए पर जीवन जी रहे लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। मोदी सरकार का विकास देश के गांव-गांव तक पहुंचे… हर शोषित, वंचित को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले, उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का पूरा महकमा पूरी ताकत से जुटा है। जननायक कर्पूरी ठाकुर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में अपार श्रद्धा है।

कर्पूरी ठाकुर को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्‍मान भारत रत्न के लिए नामित करने पर भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संजय मयूख ने कहा कि यह ऐतिहासिक निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं। मोदी सरकार ने जेपी आंदोलन के अग्रणी सेनानी के प्रति बड़ी श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस निर्णय से पिछड़ों के साथ ही सम्पूर्ण भारतीयों का सम्मान बढ़ है।

गरीबों के मसीहा पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न देने की घोषणा पर बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बिहार की जनता की ओर से आभार जताया है।