केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाने को लेकर बिहार में राजनीति पूरे सबाब पर है। राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला। लेकिन इस दौरान तेजस्वी यादव ने कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया जिसे लेकर वो खुद ही लोगों के निशाने पर आ गए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार (26-03-2018) को अर्जित शाश्वत के मामले को लेकर बिहार विधानसभा में खूब हंगामा मचा था। विपक्ष ने इस मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरते हुए विधानसभा में जमकर हंगामा किया था।

हंगामा कर रहे विपक्षी नेताओं का कहना था कि अर्जित शाश्वत की गिरफ्तारी को लेकर सरकार जानबूझ कर ढुलमुल रवैया अपना रही है। लेकिन जब मंगलवार को तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला तो उल्टे तेजस्वी ही लोगों के निशाने पर आ गए। दरअसल अपने ट्वीट में तेजस्वी यादव ने लिखा की – ‘लालू जी ने देश को सांप्रदायिक हिंसा से बचाने के लिए आडवाणी जी को गिरफ़्तार किया था लेकिन बिहार को बचाने के लिए नीतीश जी से चौबे जी का लड़का गिरफ़्तार नहीं हो रहा’। ऊपर से ज्ञान बाँट रहे है।

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 27, 2018

तेजस्वी यादव के इस ट्वीट के बाद लोगों ने जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने तो यह भी लिखा की राम जी का रथ रोका था इसीलिए आज लालू जेल में हैं।