बिहार के सिवान की रहने वाली प्रियांशु कुमारी ने सरकार से अपील की है कि उसको आर्टिफिशियल पैर लगवा दिया जाए। प्रियांशु एक दिव्यांग है, और सिर्फ एक पैर के सहारे वो 2 किलोमीटर पैदल चलकर अपने स्कूल जाती है। प्रियांशु ने कहा कि वो एक डॉक्टर बनना चाहती है और अपने सपनों को छोड़ना नहीं चाहती है।

उसने कहा, “मेरा सरकार से आग्रह है कि मुझे प्रोस्थेटिक लिंब प्रदान करवाएं। मैं बचपन से ही इस स्थिति में हूं, लेकिन मैं अपने सपनों को नहीं छोड़ना चाहती हूं।”

सरकार से मदद की अपील कर रही प्रियांशु ने सरकार से उसके ऑपरेशन के लिए सहायता मांगी है, ताकि उसकी आगे की पढ़ाई प्रभावित ना हो और वो अपना डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर सके।

बता दें कि प्रियांशु कुमारी बिहार के सिवान जिले के जीरादेई ब्लॉक के बनथू श्रीराम गांव की रहने वाली है। उसके पिता खेती का कम करते हैं और कम कमाई के कारण वो बेटी को बेहतर इलाज मुहैया नहीं करवा पा रहे हैं, इसलिए उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

बता दें कि, इससे पहले भी बिहार की ही एक बच्ची का वीडियो सामने आया था। वह बच्ची भी इसी तरह अपने एक पैर के सहारे पैदल चलकर स्कूल जाती थी। उसका यह वीडियो देखने के बाद बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने उसकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया था और उसके हौसले को सलाम किया।

सोनू सूद ने उसकी मदद करने का भी ऐलान किया था। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा- अब यह अपने एक नहीं दोनो पैरों पर कूद कर स्कूल जाएगी। टिकट भेज रहा हूं, चलिए दोनों पैरों पर चलने का समय आ गया। इस बच्ची ने एक दुर्घटना में अपना एक पैर गंवा दिया था। वह 10 साल की है और बड़े होकर टीचर बनना चाहती है।

इतनी मुसिबतों के बाद भी उसका हौसला नहीं टूटा और वह स्कूल जाती रही। सीमा एक गरीब परिवार से है और उसके पिता मजदूरी करते हैं। सीमा एक पैर के ही सहारे सारे काम करती है। इन बच्चियों की यह कहानी सभी के लिए काफी प्रेरणादायक है।