बिहार विधान परिषद (Bihar MLC Election) की 24 सीटों के लिए 7 अप्रैल को वोटों की गिनती होगी। इस बीच, सभी अपनी-अपनी जीत के दावे करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, राजद के एक नेता का वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कहते हुए देखे जा रहे हैं कि अगर उनका उम्मीदवार नहीं जीता तो अपना दाहिना हाथ काट लेंगे। इस दौरान राजद नेता निवर्तमान विधान पार्षद संजय सिंह पर तंज करते दिखाई दिए।

गुरुवार को विधान परिषद चुनाव के नतीजे घोषित होंगे, उसके पहले ही शेखपुरा आरजेडी जिलाध्यक्ष संजय सिंह के इस बयान का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। संजय सिंह ने मुंगेर विधान परिषद सीट से अजय सिंह की जीत का दावा किया और कहा कि वे जीत चुके हैं और केवल रिजल्ट आना बाकी है। इस दौरान संजय सिंह कहते हैं, “अगर वह इलेक्शन नहीं जीतते हैं तो अपना दाहिना हाथ काटकर गंगा में फेंक देंगे।”

ये पूछने पर कि बिना नतीजों के घोषित हुए कैसे कह रहे हैं कि अजय सिंह जीत गए हैं? इस पर उन्होंने कहा कि ये जो जनता बोल रही है और जो माहौल है, उसके आधार पर बोल रहे हैं कि विरोधी कहीं भी नहीं हैं। वोटों की गिनती से पहले संजय सिंह के इस बयान से सियासत गरमाई हुई है।

संजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए ने कहा कि अजय सिंह जीतकर आते हैं तो वो काम करेंगे, वे पैसा कमाने के लिए नहीं आ रहे हैं। संजय सिंह ने कहा कि वो समाज की सेवा करने के लिए आए हैं और 1977 से राजनीति में हैं। संजय सिंह ने अजय सिंह की जीत का दावा करते हुए कहा कि वह सालों से समाज की सेवा करते आए हैं।

संजय सिंह ने सत्ताधारी जदयू पर निशाना साधा और कहा कि वे लोग मनगढ़ंत बात बता रहे हैं। संजय सिंह ने दावा किया कि जदयू के कार्यकर्ता ही कह रहे हैं कि उनका कैंडिडेट हार रहा है।