Bihar heavy rain: बिहार में भारी बारिश के चलते कई नदियों का जलस्तर अपने उफान पर है। वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद के गृह जिले कटिहार में स्थिति खराब है। बता दें कि कटिहार में गंगा नदी के कटाव से एक विद्यालय की बिल्डिंग देखते ही देखते गंगा पानी में ढह गई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

दरअसल गंगा नदी के किनारे बना दो मंजिला स्कूल का भवन नदी के कटाव में समा गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। गंगा और महानंदा नदी के कटाव की जद में अहमदाबाद ब्लॉक का बड़ा हिस्सा है। इससे पहले भी उत्क्रमित मध्य विद्यालय झब्बू टोला के भवन का एक बड़ा हिस्सा कटाव के चलते गिर चुका है। ऐसे में विद्यालय में पठन-पाठन बंद था। लेकिन नदी में आई बाढ़ के चलते शनिवार, 30 जुलाई को एक बार फिर विद्यालय का बड़ा हिस्सा गंगा नदी में गिर पड़ा।

इस घटना को लेकर सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि नदी के तेज बहाव में स्कूल के एक हिस्से की बुनियाद कटकर अचानक दीवारें और छत ताश के पत्तों की तरह पानी में गिरती हैं। जिसके बाद वहां आसपास खड़े लोग भागते हुए नजर आते हैं।

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नंद किशोर कुमार सिंह का कहना है कि नदी के कटाव के चलते साल 2021 से ही स्कूल भवन का दो कमरा जर्जर हो चुका था और हवा में लटक रहा था। लेकिन शनिवार की देर शाम नदी में भीषण कटाव शुरू हुआ और आधा बचा विद्यालय भवन भी पानी में गिर गया।

बता दें कि इस स्कूल में करीब 990 छात्र का दाखिला हुआ है। हालत जर्जर होने के बाद भी इसके अन्य भवन में पढ़ाई का काम चल रहा है। इसके साथ ही इसी विद्यालय के परिसर में मदरसा मिस्बाह उल उलूम का भी संचालन होता है। इस सरकारी मदरसे में भी 264 छात्र पढ़ते हैं।

मौसम विभाग का अनुमान:

बिहार को लेकर मौसम विभाग का अनुमान है कि तीन अगस्त तक राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश हो सकती है। बेगूसराय, दरभंगा, समस्तीपुर, शिवहर,अररिया, किशनगंज ,मधेपुरा और सहरसा में अच्छी बारिश के आसार हैं।