बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद एक कार्यक्रम में मीडिया के सवाल पूछने पर भड़क गए। सवाल से डिप्टी सीएम को इनता गुस्सा आ गया कि उन्होंने कैमरे पर हाथ मारकर बंद कराने की कोशिश भी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्यों भड़के डिप्टी सीएम?:डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, अररिया के कुर्साकांटा में एक शादी समारोह पार्टी के अन्य नेताओं के साथ पहुंचे हुए थे। तभी एक पत्रकार ने डिप्टी सीएम से उन्हीं के द्वारा किये गए एक वादे के में सवाल पूछ लिया, जिस पर वे भड़क गए और पत्रकार को धमकाते हुए वहां से चले गए।
पत्रकार ने किया ये सवाल:स्थानीय पत्रकार ने समारोह में डिप्टी सीएम से सवाल किया कि सुंदरी मठ को पर्यटन स्थल बनाने की दिशा में कितना काम हुआ है? जिस पर डिप्टी सीएम को गुस्सा आ गया और कहने लगे कि “नहीं दे सकते हैं जवाब आपका, आप रिकॉर्ड कर लीजिये। ये सब आप गलत तरीके से कर रहे हैं। ये अच्छी बात नहीं है। हम सब बंद कर देंगे। यही सब धंधा है आप लोगों का, लिख दीजिएगा हमको कोई दिक्कत नहीं है।” इसके साथ अंत में कहा कि “इस तरह का बयान देने हम यहां पर नहीं आए है।”
डिप्टी सीएम इतने गुस्से में थे कि तुरंत सीट छोड़कर बहार जाने लगे। फिर लोग उन्हें मनाने पहुंचे लेकिन डिप्टी सीएम ने जाने का मन बना लिया था। इसके साथ ही उन्होंने पत्रकारों को कहा कि शादी समारोह में पत्रकारों को सवाल नहीं करने चाहिए। कुछ पल के लिए स्वतंत्रता तो होनी चाहिए। आगे उन्होंने कहा वह पत्रकार वार्ता कर योजनाओं की जानकारी देते रहते हैं।
2021 में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद अररिया के कुर्साकांटा में आए थे जहां पर महाभारत कालीन सुंदरी मठ को शिव शक्ति सर्किट से जोड़कर पर्यटन स्थल बनाने की बात कही थी। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार की तरफ से अभी तक इसे पर्यटन स्थल विकसित करने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाए गए हैं।