बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर एक युवक ने तब हमला कर दिया जब वो एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बख्तियारपुर पहुंचे थे। युवक नीतीश कुमार को मुक्का मारने की कोशिश कर रहा था। हालांकि पहला मुक्का तो नीतीश कुमार को लगा बाकी के मुक्के से नीतीश बच गए।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ कर रही है। अभी हमला करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हमले के बाद सीएम के सुरक्षाकर्मियों ने युवक को दबोच लिया। सीएम ने युवक को माफी दे दी है। नीतीश ने अफसरों से कहा कि युवक को क्या तकलीफ है पता करो।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें युवक आराम से नीतीश के पीछे जाता हुआ दिख रहा है, और पीछे से ही उनपर मुक्का चला देता है। युवक के हमला करते ही नीतीश कुमार के सुरक्षाकर्मी उसे दबोच लेते हैं। जिसके बाद उसकी पिटाई भी की जाती है।
मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार बख्तियारपुर में एक कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्र याजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने गए थे। जहां ये घटना घटी। आरोपी की पहचान शंकर साह के रूप में हुई है। आरोपी के बारे में कहा जा रहा है कि वो मानसिक रूप से बीमार है। हालांकि इस पर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
मुख्यमंत्री इन दिनों अपने पुराने लोकसभा क्षेत्र बाढ़ के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। नीतीश कुमार 1989 से 1999 तक बाढ़ से पांच बार सांसद चुने गए थे। हालांकि 2004 में इन्हें यहां से हार का सामना करना पड़ा था।
इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। नवंबर 2020 में मधुबनी जिले के हरलाखी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार की ओर प्याज फेंका गया था। इस घटना के दौरान सीएम नीतीश गुस्सा हो गए थे। उन्होंने तब आरोपियों पर बिफरते हुए कहा था कि खूब फेंको। इसके बाद उनके सुरक्षाकर्मियों ने जब आरोपी को पकड़ा तो उन्हें छोड़ने की बात कहते हुए सीएम नीतीश ने कहा था कि ऐसे लोगों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।