बिहार के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बोध गया में एक विदेशी पर्यटक का शव जंगल में पेड़ से लटकता मिला। संभावना जताई जा रही है कि वह पर्यटक आॅस्ट्रेलिया का था। शनिवार (3 नवंबर) की सुबह कुछ स्थानीय लोग जंगल के रास्ते गुजर रहे थे, तभी उनकी नजर पेड़ से लटकते शव पर पड़ी। ये देख वे हैरान हो गए और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस को घटनास्थल से एक बैग, डायरी और पानी की बोतल मिली है।
मृतक की पहचान जॉन जेम्स एलेन के रूप में की गई है और उम्र 33 साल बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि डॉयरी में ऑस्ट्रेलिया कोड वाले फोन नंबर लिखे हुए मिले हैं, इससे यह संभावना जताई जा रही है कि वह ऑस्ट्रेलिया का हो सकता है। एक पुलिस ऑफिसर ने कहा कि वे सभी बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित कर मामले की जांच कर रहे हैं। फोरेंसिक टीम को बुलाया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोध गया थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में विदेश पर्यटक का शव मिला है। शव मिलने की खबर के बाद आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई। युवक के गले में फांसी का फंदा लगा हुआ था और वह जमीन पर बैठा हुआ था। यह मामला पूरी तरह संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। मौके पर पहुंचे सिटी एसपी ने कहा कि ये हत्या है या आत्महत्या, जांच के बाद ही पता चल पाएगा। मौके पर मिले डायरी से अन्य जानकारी जुटाई जा रही है। एक लेटर भी मिला है, जिसे बहन को देने की बात लिखी गई है। एफएसएल टीम को भी मौके पर भेज दिया गया है।

