बिहार की मोकामा विधानसभा सीट सबसे चर्चित सीट बन गई है। 30 अक्टूबर को मोकामा में ही दुलारचंद यादव की हत्या हुई थी। इस मामले में जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ्तारी हुई है। इसके बाद से ही यह मामला सुर्खियों में है। अब प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग को हटा दिया है। वहीं उनकी जगह 2020 बैच के युवा आईपीएस अधिकारी अपराजित लोहान को पटना ग्रामीण एसपी के पद की जिम्मेदारी मिली है। जब ये घटना हुई तब पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग थे।

आईआईटी बॉम्बे से अपराजित ने की है पढ़ाई

अपराजित लोहान युवा और तेजतर्रार अधिकारी माने जाते हैं। अभी तक वह पटना ट्रैफिक एसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अपराजित लोहान हिसार के रहने वाले हैं और 2020 बैच के आईपीएस ऑफिसर है। उन्होंने बिहार कैडर चुना था। अपराजित लोहान ने आईआईटी बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। आईपीएस अपराजित की शादी डॉक्टर रूबल सिहाग से हुई है।

अपराजित ने 2014 से 2018 तक आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई की थी। इसी दौरान उन्होंने यूपीएससी की तैयारी भी शुरू कर दी थी। अपराजित ने अपनी शुरुआती शिक्षा हिसार के सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल से की थी। अपराजित रैप म्यूजिक और लॉन टेनिस के शौकीन हैं। सोशल मीडिया पर उनके एक लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम पर वह एक्टिव रहते हैं।

अनंत सिंह के जेल जाने के बाद इस दिग्गज केंद्रीय मंत्री ने संभाली मोकामा में चुनाव प्रचार की कमान, जेल से जीतेंगे ‘छोटे सरकार’?

तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी माने जाते हैं अपराजित

अपराजित को तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी माना जाता है, जब उन्हें पटना का ट्रैफिक एसपी बनाया गया था। तब वह ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सड़क पर खुद उतर गए थे। उन्होंने कई नेताओं और VIP गाड़ियों का चालान भी खुद कटवाया था। ये गाड़ियां नो पार्किंग जोन में खड़ी थी। इसके बाद से वह चर्चा में आ गए थे।

30 अक्टूबर को मोकामा के टाल इलाके में दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें दुलारचंद यादव की हत्या हो गई थी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि घटना के समय अनंत सिंह मौके पर मौजूद थे और उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया था।