बिहार की राजधानी पटना से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने शादी के मंडप से एक मोस्ट वांटेड ईनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। पटना का कुख्यात अपराधी रवि गोप शादी करने जा रहा था। हल्दी लग चुकी थी, तिलक का रस्म पूरा हो चुका था। तभी एसटीएफ़ की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर उसे धर दबोचा।

रवि मंडप पर बैठने ही वाला था तभी एसटीएफ़ की टीम वहां पहुंच गई। STF और पटना पुलिस को देखकर रवि वहां से भागा लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़ कर दबोचा लिया। रवि गोप हत्या के एक मामले में फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पटना के अथमलगोला इलाके से की गई है। रवि दीघा के रामजी चक इलाके का रहने वाला है और उसपर 50 हजार का इनाम था।

करीब एक साल पहले इसने दानापुर के नासरीगंज में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। तब से यह फरार चल रहा था। इसके ऊपर और भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। सरकार ने इस अपराधी को पकड़ने के लिए 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा है। लगातार फरार रहने की वजह से पुलिस इसके घर की संपत्ति को कुर्क भी कर चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रवि गोप जिस लड़की से शादी करने जा रहा था, उसके परिवार को रवि की आपराधिक छवि के बारे में पूरी जानकारी थी। पुलिस की नजरों से बचने के लिए ही राजधानी से दूर शादी का पूरा अरेंजमेंट किया गया था।