Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज चुनाव आयोग ने आधिकारिक ऐलान कर दिया। एक तरफ जहां चुनाव आयोग ने पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया है, तो दूसरी ओर राजनीतिक दल अपने-अपने खेमे को मजबूत करने पर काम कर रही हैं। इस बीच बिहार की लोक गायिका मैथिली ठाकुर की बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात हुई तो उनके बीजेपी में जाने की चर्चा शुरू हो गई।

दरअसल, मैथिली ठाकुर की रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े से मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के दौरान दिग्गज बीजेपी नेता नित्यानंद राय भी मौजूद थे। मैथिली से मुलाकात की तस्वीर विनोद तावड़े ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर भी की थी। तस्वीर में मैथिली के पिता भी नजर आ रहे हैं, जिसके चलते मैथिली के राजनीति में उतरने के कयास लगाए जा रहे हैं।

आज की बड़ी खबरें

दरभंगा की अलीनगर सीट से चुनाव लड़ने के कयास

मैथिली ठाकुर को लेकर राजनीतिक कयास हैं कि वह दरभंगा के अलीनगर से चुनाव लड़ सकती हैं। अलीनगर सीट की वर्तमान स्थिति की बात करें तो यहां से वर्तमान में मिश्री लाल यादव है। उन पर बगावत करने के आरोप लग रहे हैं। कयास हैं कि मिश्री लाल यादव आरजेडी में शामिल हो सकते है।

बिहार में वोटिंग के दौरान बुर्के में आने वाली महिलाओं की जांच होगी या नहीं? जानें चुनाव आयोग ने क्या कहा

स्टार प्रचारक भी बन सकती हैं मैथिली

विधानसभा चुनाव लड़ने के कयासों के बीच अनुमान यह भी है कि मैथिली ठाकुर को बीजेपी आगामी चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में उतार सकती है। अनुमान है कि मैथिली ठाकुर के चुनाव लड़ने से बीजेपी को दरभंगा और मधुबनी जिले की और सीटों पर फायदा मिल सकता है।

बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आया पहला ओपिनियन पोल, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
VIPमिश्री लाल यादव61082जीत
RJDबिनोद मिश्रा57981हार
JAPसंजय कुमार सिंह9737हाार

2020 में क्या रहा परिणाम

बता दें कि बिहार की अलीनगर विधानसभा सीट दरभंगा जिले में आती है। पिछले विधानसभा चनाव यानी 2020 के चुनाव में वीआईपी के मिश्री लाल यादव ने आरजेडी के बिनोद मिश्रा को हराया था। मिश्री लाल को 61,082 वोट और राजद प्रत्याशी को 57,981 वोट मिले थे।

इसके अलावा 2015 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी के अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बीजेपी भाजपा के मिश्री लाल यादव को हराया था, और 13,460 वोटों से मात दी थी। उससे पहले 2010 में यहां पहली बार विधानसभा चुनाव हुए थे। उस चुनाव में भी राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी ही जीते थे।

बिहार विधानसभा चुनाव: जानिए आपकी सीट पर कब डाले जाएंगे वोट, ये रही दोनों चरणों की पूरी लिस्ट