साल के अंतिम दिन बिहार में अजब-गजब घटनाएं हुईं। शनिवार को कबाड़ हो चुका एक हवाई जहाज ट्रक से असम ले जाया जा रहा था। इस दौरान मोतिहारी एनएच-28 पर बने फ्लाइओवर के नीचे वह अटक गया। वहीं रविवार को भागलपुर स्टेशन के नजदीक बने लोहियापुल ट्रक पर लदी रेलवे बोगी हादसे का शिकार हो गई। इन हादसों से कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन काफी देर तक जाम लगा रहा।
हादसों में कोई हताहत नहीं हुआ
बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन के निकट ट्रेन की एक बोगी को ट्रक की ट्राली पर लादकर स्टेशन की ओर ले जाने के दौरान दुर्घटना हो गई। ट्रक के अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा जाने से ट्रेन बोगी सड़क पर गिर गई। मालदा रेल मंडल के डीआरएम विकास चौबे ने पीटीआई एजेंसी को बताया कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया कि रेलवे परिसर में एक रेस्तरां बनने जा रहा है, जिसका काम एक एजेंसी को दिया गया है। एजेंसी बोगी को एक ट्रक ट्राली पर लाद कर ला रही थी, तभी यह हादसा हो गया। चौबे ने बताया कि यह एक सड़क हादसा है, फिर भी रेल विभाग हर संभव सहयोग कर रहा है।

उन्होंने बताया कि रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। रेलवे यार्ड में रखी बोगी से रेस्तरां निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही थी, जिसके चलते इसे ट्रक पर लादकर भागलपुर रेलवे जंक्शन परिसर की ओर लाया जा रहा था, तभी लोहिया पुल के पास मोड़ पर चालक नियंत्रण खो बैठा तथा दुर्घटना होने से बोगी नीचे गिर पड़ी।
भागलपुर यातायात डीएसपी आशीष कुमार सिंह के मुताबिक ट्रक ड्राइवर के नियंत्रण खो देने से ट्रक बेकाबू हो गया था। इस दौरान तमाम लोग तमाशबीन बनकर वीडियो बनाते रहे और मोबाइल पर शेयर करते रहे। शाम को क्रेन की सहायता से बोगी को रेलवे परिसर में लाया गया।