क्या है मामला: न्यूज़ 18 में छपी खबर के मुताबिक, बरौली के सरेया नरेन्द्र गांव की रहने वाली शगुफ्ता परवीन नाम की महिला की शादी साल 2007 में अली अख्तर के साथ हुई थी। शादी के बाद दो बेटियां हुई, लेकिन इस बीच अख्तर विदेश कमाने चला गया। लेकिन वापस लौटते ही उसने दूसरी शादी कर ली और पहली शगुफ्ता को तलाक दे दिया। जिसको लेकर उसने कोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया। ऐसे में बुधवार को शगुफ्ता कब कोर्ट में सुनवाई के लिए आई तो उसका कसीस बात को लेकर अपने ससुर से विवाद हो गया। जिसके बाद आरोप है कि शगुफ्ता ने ससुर का कॉलर पकड़कर पैसे नहीं मिलने की बात कही और चप्पल से उसकी पिटाई कर दी। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया और दोनों को अलग किया।
National Hindi News, 01 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
बच्चों की परवरिश के लिए नहीं मिल रहा पैसा: पीड़िता का आरोप है कि कोर्ट ने उसे बच्चों की परवरिश के लिए दो हजार रूपए हर महीने देने का निर्देश दिया था, लेकिन इसके बाद भी पहली उसे रुपए नहीं मिल रहे थे। इसी से नाराज महिला का पति की जानकारी मांगते हुए ससुर से विवाद हो गया था और दोनों में मारपीट हो गई। हालांकि बाद में स्थानीय लोगो की मदद से इस मसले को सुलझा लिया गया और पीड़िता को घर भेज दिया गया।