Bihar Danapur News: बिहार के दानापुर में बड़ा हादसा हो गया है, जहां एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। इंदिरा आवास योजना के तहत बने एक पुराने मकान की छत गिरने से यह दर्दनाक घटना हुई। मृतकों की पहचान बबलू खान, उनकी पत्नी रोशन खातून, बेटा मोहम्मद चांद, बेटी रूकशार और सबसे छोटी बेटी चांदनी के रूप में हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार की रात करीब 10:45 बजे परिवार ने खाना खाकर सोया ही था कि अचानक तेज धमाके जैसी आवाज आई। देखते ही देखते मकान की छत भरभराकर गिर पड़ी। आसपास अफरातफरी मच गई। लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन वहां सिर्फ मलबा दिखाई दे रहा था। पूरा परिवार उसके नीचे दबा हुआ था।

घटना की जानकारी मिलते ही अकिलपुर थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सभी की मौत हो चुकी थी।

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रामीणों ने इस हादसे को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए। उनके अनुसार, यह घर कई साल पहले इंदिरा आवास योजना के तहत बना था। समय के साथ यह मकान जर्जर हो गया था। बारिश और नमी की वजह से दीवारें कमजोर पड़ चुकी थीं। परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि वे इसकी मरम्मत तक नहीं करा पाए।

ग्रामीणों ने मांग की है कि इस हादसे की जांच होनी चाहिए और इंदिरा आवास योजना के तहत बने सभी पुराने मकानों की मजबूती की समीक्षा की जाए। वहीं, प्रशासन ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता देने का आश्वासन भी दिया है।

ये भी पढ़ें- भारत को फंसाने के लिए कनाडा की नई चाल