बिहार में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। राज्‍य के औरंगाबाद जिले में थाने से महज कुछ ही दूरी पर छुट्टी पर आए जवान और उसके साथी की लोगों ने सरेआम बेरहमी से पिटाई कर डाली। सैनिक की हालत गंभीर है, जबकि इस घटना में उसके साथी की मौत हो गई। राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव ने इस घटना पर नीतीश कुमार की सरकार को आड़े हाथ लिया है। उन्‍होंने ताबड़तोड़ कई ट्वीट कर जनता दल यूनाइटेड और भाजपा की संयुक्‍त सरकार की कड़ी आलोचना की है। तेजस्‍वी ने ट्वीट किया, ‘औरंगाबाद में छुट्टी पर आए सेना के जवान को गुंडों ने दिन-दहाड़े एक घंटे तक पीट-पीट कर मरणासन्‍न कर दिया। पुलिस मूकदर्शक बन सैनिक के साथी की दर्दनाक मौत और उसकी निर्मम पिटाई का मजा लेती रही। नीतीश जी सरेआम सेना के जवान की लिंचिंग करवा कर बीजेपी संग कौन सा राष्‍ट्रवाद लाना चाहते हैं।’ आरजेडी नेता ने एक और ट्वीट किया और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना की। उन्‍होंने एक वीडियो भी शेयर किया। तेजस्‍वी ने लिखा, ‘नीतीश जी अपनी नंगी आंखों से अपने महागुंडाराज की नंगई देखिए। थाना से चंंद कदम दूर दिन-दहाड़े भीड़ ने कैसे कानून को हाथ में लेकर सेना के एक जवान के साथी को मार दिया। सैनिक जीवन-मौत के बीच जूझ रहा है। आपकी अंतरआत्‍मा नहीं जगी तो गंगा में डुबकी लगा लीजिए।’

तेजस्‍वी यादव ने तीसरा ट्वीट कर हाल में हुई कुछ घटनाओं का जिक्र किया और मौजूदा सरकार को महागुंडाराज करार दिया। उन्‍होंने लिखा, ‘बिहार के महागुंडाराज में अपराधियों ने खुला तांडव मचा रखा है। सरेआम एक नाबालिग लड़की का चीरहरण होता है। सरेआम एक सैनिक को भीड़ द्वारा पीटकर मरणासन्‍न कर दिया जाता है। क्‍यों? इसलिए कि खुलेआम RCP टैक्‍स वसूलने के लिए थानों की खुली बोली लगती है। सरेआम आपके एसपी तमंचे पर डिस्‍को करते हैं।’ मालूम हो कि कुछ दिनों पहले ही जहानाबाद जिले में कुछ युवकों द्वारा एक नाबालिग लड़की का कपड़ा फाड़ने का मामला सामने आया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। राज्‍य सरकार ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया था। इसके बाद अब औरंगाबाद में एक जवान और उसके साथियों के साथ मारपीट का मामला सामने आ गया।