Bihar MLC Elections: बिहार में MLC चुनाव के लिए राजद की तरफ से प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया गया है। राजद द्वारा जारी की गई प्रत्याशियों की लिस्ट में राबड़ी देवी सहित कुल पांच नाम हैं। इनमें से एक नाम CPI (ML) के शशि यादव है। राजद की लिस्ट में अन्य तीन नाम- अब्दुल बारी सिद्दकी, उर्मिला ठाकुर और सैय्यद फैसल अली के हैं।

राजद की इस लिस्ट से यह स्पष्ट हो गया है कि बिहार में कांग्रेस के लिए एक एमएलसी मिलने का रास्ता भी बंद हो गया है। राजद ने चार सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है जबकि एक सीट CPI (ML) को दी है। 

एमएलसी चुनाव में राजद को तीन सीट और CPI (ML) को एक सीट मिलने के बाद भी राजद के पास पांच वोट बचे थे और कांग्रेस के पास सत्रह वोट थे, इसके बाद भी लालू की पार्टी की तरफ से चौथा उम्मीदवार उतार दिया गया। आपको बता दें कि कांग्रेस के 150 लोगों ने पार्टी को मिलती दिखाई दे रही एकमात्र सीट के लिए आवेदन किया था।