RJD Leader attacks on Nitish Kumar: बिहार (Bihar) में सत्ताधारी जदयू और राजद की गठबंधन सरकार (Coalition Government) में मधुर रिश्ते होने के बाद एक बार फिर संबंधों में दरार की सुगबुगाहट दिखने लगी। लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी राजद (RJD) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के बेटे और वरिष्ठ नेता सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया है।
कहा- CM की कोई हैसियत नहीं है
उन्होंने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार की तुलना महाभारत के एक किन्नर चरित्र (Eunuch Character in Mahabharata) ‘शिखंडी’ से कर दी और कहा कि उनकी खुद की कोई हैसियत नहीं है। राज्य के पूर्व कृषि मंत्री रहे सुधाकर सिंह ने मांग की कि कुमार को तुरंत पद छोड़ देना चाहिए और तेजस्वी यादव को सीएम पद की पेशकश करनी चाहिए।
बोले- पद छोड़ने के बाद इन्हें कोई याद नहीं करेगा
वे बोले- “लोग उन्हें (नीतीश) एक बार पद छोड़ने के बाद कभी याद नहीं करेंगे। नीतीश ने राज्य के लिए कुछ भी बड़ा नहीं किया है…पूर्व मुख्यमंत्रियों- दिवंगत कृष्णा सिन्हा और कर्पूरी ठाकुर जैसे लोग हैं- जिन्हें बिहार की जनता उनके योगदान के लिए हमेशा याद रखेगी।” सुधाकर सिंह ने कहा, “हमारे नेता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद जी के साथ भी ऐसा ही है, जिन्होंने राज्य के लिए बहुत कुछ किया है … लेकिन इतिहास में नीतीश कुमार का नाम नहीं होगा। वह बिल्कुल याद नहीं रहेगा। वह ‘शिखंडी’ की तरह हैं, जिसकी अपनी कोई हैसियत नहीं है।”
सिंह ने अक्टूबर, 2022 में राज्य के कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ बार-बार नाराजगी जताने पर नीतीश कुमार पर गलत तरीके से परेशान करने का आरोप लगाया था।
RJD Leader के Comment पर भारी विवाद
राजद विधायक के बयान पर राज्य में भारी विवाद खड़ा हो गया है। राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने सिंह की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “ऐसी टिप्पणियों की कड़ी निंदा की जानी चाहिए। इससे राज्य में ‘महागठबंधन’ सरकार के सभी गठबंधन सहयोगियों की एकता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने जानबूझकर सीएम के खिलाफ ऐसी टिप्पणी की है। बीजेपी के साथ उनका पुराना नाता जगजाहिर है।
जद (यू) के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त करते हुए कहा, “राजद विधायक का बयान अस्वीकार्य है। यह मर्यादा भंग करने का प्रयास है।” कुशवाहा ने ट्वीट किया, ”लोग जानते हैं कि नीतीश जी ने राज्य के लिए क्या किया है. नीतीश जी को उनके विकास कार्यों और राज्य की बेहतरी के लिए उठाए गए साहसिक कदमों के लिए हमेशा याद किया जाएगा।”