प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने कल (शुक्रवार) अपना अंतरिम बजट पेश किया। जिसके बाद कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने सरकार के इस बजट की तीखी आलोचना की है। इस क्रम में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी इस केंद्रीय बजट पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे एक और जुमला करार दिया। उनके ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट में लिखा है कि झूठ की टोकरी जुमलों के बाजार में सजाने का कोई फायदा नहीं है।
बता दें कि कल वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में सरकार का अंतरिम बजट पढ़ा। जिसको लेकर विपक्षी दल लगातार सवाल उठा रहे है। इस बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बजट पर हमला बोलते हुए ट्वीट में लिखा, ‘झूठ की टोकरी जुमलों के बाजार में सजाने का कोई फायदा नहीं। लोग अब जुमले सुनते ही नहीं बल्कि समझते भी हैं। समझ कर मुस्कुराते ही नहीं बल्कि ठहाका लगाते हैं।’ गौरतलब है कि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर अंतरिम बजट पर निशाना साधा था।
झूठ की टोकरी जुमलों के बाज़ार में सजाने का कोई फ़ायदा नहीं।
लोग अब जुमले सुनते ही नहीं बल्कि समझते भी है। समझ कर मुस्कुराते ही नहीं बल्कि ठहाका लगाते है। #AakhriJumlaBudget
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 1, 2019
हालांकि बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने बजट की तारीफ करते हुए इसे विरोधियों पर सर्जिकल स्ट्राइक करार दिया है। इसके अलावा बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने इसे सबका साथ-सबका विकास वाला बजट बताया है। गौरतलब है कि बजट में आयकर की सीमा ढाई लाख से बढ़ाकर 5 लाख की गई है, साथ ही हर किसान को प्रतिवर्ष 6 हजार दिए जाने की घोषणा भी की गई है।

