बिहार में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा निकली है। यात्रा बिहार के नवादा जिले से गुजर रही थी और खुली गाड़ी पर तेजस्वी यादव भी सवार थे। तेजस्वी यादव खुली गाड़ी से अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। इसी दौरान उनके एक समर्थक ने रजौली से विधायक प्रकाश वीर की शिकायत कर दी।
तेजस्वी ने पूरी कर दी समर्थक की मांग
समर्थक तेजस्वी से कहता है कि अगर इस सीट को जीतना है भईया तो प्रकाश वीर को हटाना होगा। इसके जवाब में तेजस्वी कहते हैं कि हट गया। इसके बाद समर्थक खुश हो जाता है और कहता है कि धन्यवाद भईया , अभी तक वह आपके नाम से ही जीत रहा था।
कौन होगा सीएम चेहरा?
वोटर अधिकार यात्रा अररिया पहुंच चुकी है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने अररिया में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग का काम सही वोटर लिस्ट देना है, लेकिन इन्होंने ये काम महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में नहीं किया।
पत्रकार ने राहुल गांधी से तेजस्वी के सीएम चेहरे को लेकर सवाल पूछ लिया इसके जवाब में राहुल ने कहा, “हमारी बहुत अच्छे तरीके से पार्टनशिप बनी है। हम लोगों की पार्टियां एक साथ जुड़कर काम कर रही हैं। कोई टेंशन नहीं है और आपसी रिस्पेक्ट है। साथ ही एक-दूसरे की मदद हो रही है और मजा भी आ रहा है। वैचारिक रूप से हम एक हैं और राजनीतिक रूप से भी हैं। बहुत अच्छा रिजल्ट आएगा। मगर वोट चोरी को रोकना है।”
क्या है वोटर अधिकार यात्रा?
वोटर अधिकार यात्रा बिहार में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के खिलाफ है। पूरा विपक्ष इसका विरोध कर रहा है और चुनाव आयोग पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगा रहा है। इस यात्रा में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव के अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी शामिल होंगे। राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले एक प्रेजेंटेशन पेश कर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि चुनाव आयोग ने बाद में सभी आरोपी को गलत बताते हुए हलफनामा देने को कहा था।