बिहार के पटना में सांसद पप्पू यादव की पार्टी ने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटना में नीतीश कुमार के खिलाफ नारे लगाए। जब कार्यकर्ता राजभवन की तरफ जा रहे थे तब पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए आंसू गैस के गोले चलाए जिसके बाद एक कार्यकर्ता घायल हो गया। पुलिस ने पप्पू यादव के समर्थकों पर वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया।

बता दें, राज्य में बढ़ते अपराध, शिक्षा के स्तर और किसानों के मुद्दे को लेकर जन अधिकार पार्टी ने मार्च का आयोजन किया था। पप्पू यादव ने ट्वीट करते हुए नीतीश सरकार पर हमला बोला है। पप्पू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘मैं CM नीतीश जी, उपमुख्यमंत्री मोदी जी, PM मोदी साहब, BJP अध्यक्ष अमित शाह जी से पूछना चाहता हूं कि युवा उद्यमी गुंजन खेमका की हत्या महा जंगल राज है या, महा मंगल राज? गुंजन को सुरक्षा क्यों नहीं मिली थी? जब JDU MLA रंगदारी मांगता है तो CM आवास में बैठ अपराधी मध्यस्थता करता है। यह क्या है?’

इससे पहले कई बार राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी नीतीश सरकार के खिलाफ राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर हमला बोला है। कई बार ट्वीट के माध्यम से तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर सवाल उठाया है।