बिहार के पटना में पुलिस ने STET अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया। गुरुवार को राजधानी पटना के डाक बंगला चौराहे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पुलिस ने शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-5) से पहले माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) आयोजित करने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया।

पुलिस अधीक्षक, पटना (मध्य), दीक्षा ने पीटीआई-भाषा को बताया, “प्रदर्शनकारी डाक बंगला चौराहे के पास जमा हो गए और यातायात को बाधित कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड को लांघने की कोशिश भी की। सुरक्षाकर्मियों के बार-बार अनुरोध के बावजूद, उन्होंने सड़कें खाली करने से इनकार कर दिया। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया।”

प्रदर्शनकारियों का दावा- लाठीचार्ज में कई घायल

प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि लाठीचार्ज में कई लोग घायल हो गए, जिसे अधिकारियों ने नकार दिया। राहुल कुमार नाम के एक प्रदर्शनकारी ने पीटीआई से कहा, “हमने बस यही मांग की थी कि बिहार लोक सेवा आयोग की टीआरई-5 से पहले एसटीईटी आयोजित हो। परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, एसटीईटी साल में दो बार आयोजित होनी थी। हालांकि, अभी तक एक भी दौर आयोजित नहीं हुआ है, जिससे बीएड पूरा कर चुके उम्मीदवार प्रभावित हो रहे हैं। अगर टीआरई-5 का आयोजन एसटीईटी से पहले होता है, तो हजारों पात्र अभ्यर्थी परीक्षा में बैठने से वंचित रह जाएंगे।”

अभ्यर्थियों का दावा- शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे

पटना में कई घंटों से जारी विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी के बीच पुलिस ने अभ्यर्थियों के हुजूम को रोकने के लिए सड़क किनारे बैरिकेडिंग की जिसकी वजह से वहां जाम लग गया और वाहनों की आवाजाही में परेशानी होने लगी। सड़क खाली कराने के लिए पुलिस ने वहां से लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया। भीड़ को हटने की चेतावनी देने के बावजूद भी जब लोग वहां से नहीं हटे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और अभ्यर्थियों को वहां से खदेड़ कर चौराहे को खाली कराया गया। इस दौरान कई अभ्यर्थियों को चोट आई और भगदड़ मच गई।

वहीं, दूसरी ओर प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों ने बताया कि हम लोग यहां शांतिपूर्वक अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस बीच पुलिस ने अचानक लाठीचार्ज कर दिया। हम TRE-4 से पहले STET की परीक्षा कराने की मांग कर रहे थे। पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप ने बिहार में निवास के लिए किया आवेदन!

(भाषा के इनपुट के साथ)