बिहार के सुपौल जिले में मारीचा के पास बनाए जा रहे एक पुल का गार्डर गिरने की वजह से एक मजदूर की मौत की खबर है। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना शुक्रवार सुबह करीब सात बजे की है।
खबर है कि गार्डर गिरने की वजह से कई मजदूर इसके नीचे दब गए। घटना के तुरंत बाद ही मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों और आसपास के लोगों ने फंसे हुए मजदूरों को निकालना शुरू कर दिया।
न्यूज एजेंसी PTI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सुपौल जिले के बकौर से मधुबनी जिले के भेजा के बीच कोसी नदी पर निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा मरीचा के पास गिर गया।
राहत और बचाव कार्य जारी
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा, “जिला प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। घटना के बाद एक मजदूर की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। राहत और बचाव कार्य जारी है।”