प्रशांत किशोर की ममता बनर्जी से मुलाकात और तृणमूल कांग्रेस के लिए काम करने को लेकर बिहार सीएम और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने भी बयान दिया है। नीतीश ने कहा, ‘उन्होंने पिछले साल ही हमारी पार्टी ज्वॉइन की थी। इसके साथ ही वो एक चुनावी रणनीति बनाने वाले संगठन से भी जुड़े हैं। रविवार (9 जून) को वे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शिरकत करेंगे तो इस संबंध में खुद बताएंगे।’
भीषण गर्मी और उमस बढ़ने के साथ ही एईएस (चमकी बुखार) का कहर जारी है। इसकी वजह से 12 घंटे में पांच और बच्चों की मौत हो गई, जिससे इस महीने में अब तक इस बीमारी से 21 बच्चों की मौत हो चुकी है। चमकी बुखार के चलते जिले के सभी पीएचसी को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
National Hindi News, 8 JUNE 2019 LIVE Updates: दिन-भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
निशिबूचक गांव के करीब तीन कटे सिर मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि तीन शवों में दो शव युवक के हैं और एक युवती का कटा हुआ सिर मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज धारदार हथियार से वार करने की बात सामने आ रहे है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Nalanda: दहेजलोभियों ने कथित तौर पर विवाहिता की हत्या कर शव को गायब कर दिया। परिजनों ने थाने पहुंचकर गिरफ्तारी की मांग की। घटना चण्डी थाना इलाके के लालगंज गांव की बताई जा रही है।
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात पर गर्माई सियासत के बीच अब बिहार सीएम और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने भी चुप्पी तोड़ दी है।
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक कार और ट्रक में भिड़ंत हो गई। जिससे इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पटना में आर्थिक अपराध इकाई ने पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर के घर पर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि टीम ने आय से अधिक मामले के चलते इंजिनियर के घर छापेमारी की है।
हमीरपुर में एक 11 साल की बच्ची की रेप और हत्या का मामला सामने आने के बाद शासन ने मामले में लिया संज्ञान लिया है। मौके पर एडीजी प्रयागराज जोन एसएन सावंत पहुंचे हैं।
12 घंटे में पांच और बच्चों की मौत हो गई, जिससे इस महीने में अब तक इस बीमारी से 21 बच्चों की मौत हो चुकी है। चमकी बुखार के चलते जिले के सभी पीएचसी को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
बिहार के समस्तीपुर रेलवे रुट में एक बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एक बोगी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई लेकिन ट्रेन के इलेक्ट्रीशियन और पैंट्रीकार कर्मियों की सूझ-बूझ ने बड़ा हादसा होने से पहले इसपर काबू पा लिया।
भीषण गर्मी और लू से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। केरल के तटीय इलाके में आज दोपहर मानसून पहुंच गया है। लेकिन आईएमडी ने उत्तर और मध्य भारत में अगले सप्ताह तक हीटवेव जारी रहने का अनुमान लगाया है।
बताया जा रहा है कि तीन शवों में दो शव युवक के हैं और एक युवती का कटा हुआ सिर मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज धारदार हथियार से वार करने की बात सामने आ रहे है।
नालंदा में ईद पर अपने घर आए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद इलाके में तनाव व्याप्त है।
औरंगाबाद में बालू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में पुलिस ने अवैध बालू लदे 14 ट्रैक्टर जब्त कर लिए हैं।
भागलपुर में वर्चस्व की लड़ाई में जमकर बमबाजी होने की खबर है। जिससे में दहशत फ़ैल गई। फ़िलहाल मौके पर पुलिस कैंप कर रही है।
फिर से आरजेडी संगठन में जान फूंकने की कवायद में लगे पार्टी नेता तेज प्रताप यादव जल्द ही राष्ट्रीय जनता दल की छात्र इकाई की बैठक करेंगे।
बिहार के जहानाबाद में गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका थर्रा गया। इस गोली कांड में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।