बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार (7 जून) को समीक्षा बैठक की। इस बैठक में गृह सचिव आमिर सबहनी और डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे समेत राज्य के कई बड़े अफसर मौजूद थे। बैठक में सीएम ने कई आदेश दिए। इनमें बिहार के सारे आईजी, डीआईजी को भी हर महीने कम से कम 10 दिनों तक फील्ड में रहना होगा।
बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा है कि जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए को उनको भारतीय राजनीति की समझ नहीं है। उन्होंने कहा कि वह राजनीति को बाजार की तरह देखते हैं, जहां बाजार में मांग और पूर्ति की समस्या होती है, वहां प्रशांत नजर आते हैं।
National Hindi News, 7 June 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव को रिम्स में सुविधा नहीं देने का आरोप लगाते हुए उनकी पार्टी के नेता एक बयान दिया है।
बिहार के जहानाबाद में घोसी थाना क्षेत्र में जमकर फायरिंग हुई। इस घटना में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा है कि जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए को उनको भारतीय राजनीति की समझ नहीं है। उन्होंने कहा कि वह राजनीति को बाजार की तरह देखते हैं, जहां बाजार में मांग और पूर्ति की समस्या होती है, वहां प्रशांत नजर आते हैं।
बिहार के मुंगेर में गंगा स्नान करने गए एक ही परिवार के तीन युवकों के डूबने की खबर है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। तलाशी अभियान जारी है।
बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव को रिम्स में सुविधा नहीं देने का आरोप लगाते हुए उनकी पार्टी के नेता एक बयान दिया है। आरजेडी मनोज झा ने कहा कि झारखंड सरकार यह बात जानती है की लालू जी गंभीर रूप से बीमार हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें कई तरह की मूलभूत सुविधाएं नहीं दी जा रही है।
कल आए आंधी-तूफान से देश भर के 12 जिलों में 48 जगहों पर बड़े हदसे हुए हैं। जिनमें कई लोगों की जानें चली गईं। सभी जिलों के डीएम और एडीएम को राहत कार्य के लिए सरकार की तरफ से कहा गया है।
बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर CM नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक की। जिसके बाद RJD ने कहा कि यह सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति कहो रही है।
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन ने कहा है कि आरजेडी को महागठबंधन टूटने का भय सता रहा है। लालू की पार्टी डूबती नाव है और उस पर कोई पार्टी नहीं सवार होना चाहती।
हाजीपुर में बदमाशों द्वारा कई लोगों से जमकर की लूटपाट करने का मामला सामने आया है। इन बदमशों ने विरोध करने पर युवक को गोली भी मारी है।
बिहार के मुजफ्फरपुर में अज्ञात बुखार के चलते 5 बच्चों के मौत की खबर है। बता दें कि पिछले 48 घंटे में 16 बच्चों की मौत हो चुकी है।