बिहार के छपरा जिले के इसुआपुर के डोइला गांव में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां तालाब में डूबने से 6 बच्चों की असमय मौत हो गई, जबकि एक बच्चे की अभी भी तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि फिलहाल तीन बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर मौजूद है।

आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव की आज शिव भगवान के दर्शन के लिए देवघर रवाना हुए हैं। अपने गेटअप की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले तेज प्रताप अपने शिव के गेटअप की वजह से चर्चा में हैं। वह इसी लुक में देवघर अपने समर्थकों संग रवाना हो चुके हैं।

बिहार के पूर्व सीएम और चारा घोटाले में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से उनकी पार्टी के पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव समेत कई नेताओं ने शनिवार को रिम्स में मुलाकात की। उनके साथ आरजेडी के राष्‍ट्रीय महासचिव कमरे आलम और बिहार विधानसभा के पूर्व अध्‍यक्ष उदय नारायण चौधरी भी मौजूद थे। इन नेताओं ने बाहर आकर मीडिया को बताया कि वह लोग लालू यादव के स्वास्थ्य का हाल जानने आए थे। जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि लालू जी के शुगर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जो चिंता का विषय बना हुआ है।

Live Blog

Highlights

    14:39 (IST)28 Jul 2019
    छपरा: तालाब में डूबने से 6 बच्चे, मौत

    बिहार के छपरा जिले के इसुआपुर के डोइला गांव में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां तालाब में डूबने से 6 बच्चों की असमय मौत हो गई।

    12:20 (IST)28 Jul 2019
    जेडीयू के पूर्व प्रवक्ता ने किया ट्वीट, कहा- अब कश्मीर देश के साथ चलेगा

    कश्मीर में उग्रवादी सात जिलो में सिमट गए हैं और उनके समर्थक घाटी की दो पार्टी और एक हुर्रियत। 70 साल से कश्मीर इनके हिसाब से चला और नतीजा पूरे देश ने भुगता। अब कश्मीर देश के साथ चलेगा और भागेगा विकास की तरफ़ और उग्रवादी और कश्मीरियत के दुश्मन भागेंगे विनाश की तरफ़, जय हिंद।

    12:14 (IST)28 Jul 2019
    तेज प्रताप यादव अपने समर्थकों संग देवघर रवाना हो चुके हैं।

    आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव की आज शिव भगवान के दर्शन के लिए देवघर रवाना हुए हैं।

    10:05 (IST)28 Jul 2019
    नीतीश कुमार ने उत्तर बिहार में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की

    राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित प्रखंडों की संख्या भी बढ़कर 111 हो गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर बिहार में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की।

    10:05 (IST)28 Jul 2019
    बिहार की स्थिति बहुत गंभीर होती जा रही है

    राज्य में बारिश संबंधी घटनाओं में अब तक 127 लोगों की मौत हो चुकी है। जलप्रलय से प्रभावित 13 जिलों में, सीतामढ़ी और मधुबनी सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं, जहां क्रमश: 37 और 30 मौतें हुई है।