संसद में मोदी सरकार के तीन तलाक बिल पर जेडीयू ने अपने को अलग कर लिया है। इसके बाद उनकी ही पार्टी के नेता और पूर्व प्रवक्ता अजय आलोक ने ट्वीट कर कहा कि आप सब ये सवाल मुझसे क्यों कर रहे हो की नीतीश जी जो महिला सशक्तिकरण के लिए क्या नहीं करते जैसे नौकरी में आरक्षण, शराबबंदी, कन्या योजना इत्यादि वो नीतीश जी तीन तलाक़ का विरोध क्यों कर रहे हैं? क्या मुस्लिम महिलायें दूसरे ग्रह से आयी हैं? ये जवाब सिर्फ़ जेडीयू देगा।
चमकी बुखार से जान गवाने वाले बच्चों के परिजनों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। इसमें 39 प्रदर्शनकारियों पर बिहार सरकार ने मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद गांव वालों ने कहा कि हम सरकार के खिलाफ सीएम, डीएम, बीडीओ, अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराएंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमारे बच्चे मर गए, हम उनकी दवाओं और पानी के लिए सड़कों पर निकले तो हमारे ही खिलाफ मामला दर्ज कर दिया। अगर हमें उच्च न्यायालय जाना पड़े तो भी हम जाएंगे। गांव वालों ने मांग कि हमारे खिलाफ लगे मुकदमें वापस लिया जाए।
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राष्ट्रीय जनतादल के नेता तेजप्रताप यादव ने लालू-राबड़ी मोर्चे के बाद अब ‘तेज सेना’ का गठन करने जा रहे हैं। तेजप्रताप 28 जून को तेज सेना को लांच करेंगे। बकौल तेज प्रताप इस सेना का मकसद व्यवस्था परिवर्तन के लिए लोगों को एक साथ लाने का एक ऑनलाइन मंच है।
अजय आलोक ने ट्वीट कर कहा कि नीतीश जी जो महिला सशक्तिकरण के लिए क्या नहीं करते जैसे नौकरी में आरक्षण , शराबबंदी ,कन्या योजना इत्यादि वो नीतीश जी तीन तलाक़ का विरोध क्यों कर रहे हैं? क्या मुस्लिम महिलायें दूसरे ग्रह से आयी हैं? ये जवाब सिर्फ़ जेडीयू देगा।
पटना के कम्प्यूटर शिक्षक सड़क पर आकर सरकार का विरोध प्रदर्शन करने लगे। शिक्षक अपनी सेवा स्थाई करने की मांग कर रहे थे। शिक्षक बिहार विधानसभा का घेराव करने निकले थे लेकिन, पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया गया। जिसके बाद शिक्षकों और पुलिस वालों के बीच खूब धक्का-मुक्की हुई। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को वाटर कैनन का सहारा लेना पड़ा।
रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा ने मुजफ्फरपुर व आसपास के जिलों में चमकी बुखार से हुई बच्चों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दोषी करार दिया। उन्होंने कहा इस घटना के पूरा जिम्मेवार नीतीश कुमार हैं और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
पटना: बिहार के छात्रों को अब लैपटॉप खरीदने के लिए आर्थिक स्थिति उनके आड़े नहीं आएगी। राज्य सरकार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (एससीसी) योजना के तहत अब छात्रों को लैपटॉप देने की योजना बना रही है। लैपटॉप के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कॉर्ड से ऋण की स्वीकृति तकनीकी, मेडिकल और आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) के स्टूडेंटो को दी जाएगी। छात्र लैपटॉप के लिए अधिकतम 50,000 की राशि ले सकेंगे।
चमकी बुखार से जान गवाने वाले बच्चों के परिजनों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। इसमें 39 प्रदर्शनकारियों पर बिहार सरकार ने मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद गांव वालों ने कहा कि हम सरकार के खिलाफ सीएम, डीएम, बीडीओ, अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराएंगे। गांव वालों ने मांग कि हमारे खिलाफ लगे मुकदमें वापस लिया जाए
बिहार के अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज में एक भाई अपनी बहन के शव को ले जाने के लिए घंटों वाहन और स्ट्रेचर का इंतजार करता रहा लेकिन जब उसे यह सुविधा नहीं मिली तो कंधे पर रखकर बहन के शव को ले गया।
बिहार के वैशाली कुछ मनचलों पर एक युवती के साथ जबरदस्ती करने का आरोप लगा है। विरोध करने पर मनचलो ने युवती और उसकी मां का सरेआम सिर मुड़वा दिये और फिर मां-बेटी की बेरहमी से पिटाई करके दोनों को गांव में भी घुमाया। आरोपी उसी गांव के रहने वाले हैं। मामले की जानकारी पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
बिहार के लखीसराय में एक अपराधी ने केनरा बैंक में काम करने वाले एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक का नाम मिलीन्द्र कुमार बताया जा रहा है वह मुजफ्फरपुर का रहने वाला था और जमुई केनरा बैंक में पीओ के पद पर पदस्थापित था।
बिहार के कई जिलों में बिजली गिरने से कुल 18 लोगों की मौत हो गई। इस पर दुख जताते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीड़ितों के परिवार वालो को 4 लाख रुपए का मुआवजा देने का वादा किया है।
जाप के मुखिया पप्पू यादव ने गैंग रेप पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सीतामढ़ी के कन्हौली में दो सगी बहनों के साथ हुए गैंग रेप पर कहा कि जो रेपिस्टों को मार देगा, उनको वे एक लाख का इनाम देगें।