पीएम मोदी ने आज लोकसभा में चमकी बुखार से हुई बच्चों की मौतों पर दुख जताया और कहा कि यह हमारे लिए शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि यह सालों से चली आ रही सरकारों की बड़ी विफलता है। हमें इसे गंभीरता से लेना होगा। पीएम मोदी ने कहा कि मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं और जल्द ही हम सभी मिलकर इस संकट का हल निकाल लेंगे।
बिहार में चमकी बुखार और बिगड़ती कानून व्यवस्था का आरोप लगाकर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने बिहार सरकार को विफल करार दिया। साथ ही उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को फेल करार देते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। साथ ही मांझी ने बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग भी उठाई है। उन्होंने प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब का आरोप लगाया है।
National Hindi News, 21 june 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
समस्तीपुर के बंगरा थाना क्षेत्र के एनएच 28 का है। बताया जा रहा कि तेज रफ्तार कार ने सड़क पर खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। जिसके चलते 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक को गंभीर अवस्था में डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। मृतकों में चारों एक ही परिवार के थे।
जन अधिकार पार्टी के मुखिया और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने मुजफ्फरपुर के केजरीवाल अस्पताल में हुई मारपीट के मामले कहा कि अस्पतालकर्मियों ने मृत बच्चे के परिजन को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। यह बेहद ही शर्मनाक है और मैं सरकार से यह मांग करता हूं कि केजरीवाल अस्पताल को बंद किया जाए। ऐसा नहीं होने पर हमारी पार्टी मामले को कोर्ट लेकर जाएगी।
बोधगया में तिब्बतियों के काग्यू पंत के शीर्ष धर्मगुरु करमापा उग्येन त्रिनले दोरजे का 34वां जन्मदिवस मनाया गया। इस दौरान बौद्ध भिक्षुओं के बीच 70 पाउंड का केक काटकर एक-दूसरे को खिलाया गया और करमापा की लंबी उम्र के लिए विशेष पूजा भी की
बिहार की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार ने नई मुहिम चलाई है। जिसके तहत सरकार ने बच्चों को अब एलईडी टीवी और लेटेस्ट टेकनोलॉजी के माध्यम से पढ़ाने का फैसला लिया है। इस योजना की शुरुआत बांका जिले से की गयी है। जिसका उद्घाटन जिले के डीएम ने किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को रोकने की लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में नीतीश कुमार ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए है कि जो पुलिस अधिकारी शराब के धंधेबाजों के साथ मिला हुआ पाया जाता है तो उनके खिलाफ विभागीय स्तर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बिहार राज्य मत्स्य जीवी सहकारी संघ ने मछली के कांटे की बिक्री के लिए जापानी कंपनी नीजोना से एग्रीमेंट किया है। जिससे मछली के कांटे से प्रोटीन की दवा बनाई जाएगी और इससे जुड़े लोगों को रोजगार मिलेगा।
पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भटगावा गांव में बिजली गिरने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों के परिजनों ने बताया कि बारिश के समय सभी लोग खेत में काम कर रहे थे तभी आकाशीय बिजली गिर गई जिससे वहां काम कर रहे 3 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए।
औरंगाबाद पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह के 2 लोगों को पकड़ लिया। जब पुलिस ने युवको से पूछताछ की तो ये पता चला कि युवक सिर्फ मौज मस्ती के लिए बाइक चोरी करते थे। वे कोच थाना क्षेत्र के छीतर गांव के रहने वाले हैं। युवको के पास से 2 बाइक बरामद हुई है।
बिहार में चमकी बुखार से 134 बच्चों की मौतों पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता शिवानंद तिवारी ने नीतीश सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि माननीय स्वास्थ्य मंत्री को विभागीय मंत्री के रूप में मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत की नैतिक तथा प्रशासनिक जवाबदेही लेते हुए मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे देना चाहिए।
बिहार के मोतीझील के पास भूमाफियाओं द्वारा बनाई गई अवैध सड़क को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया। प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल शनिवार को भी गई थी। लेकिन वहां उन्हें महिलाओं का विरोध झेलकर वापस लौटना पड़ा। एसडीओ ने बताया कि जिले में मोतीझील समेत कई जल स्रोत को संरक्षित करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।
कहा जा रहा है कि बिहार की राजधानी पटना का सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच.में शव रखने के लिए जगह नहीं है। अस्पताल के मॉर्चुरी में कूलर मशीन नहीं होने के कारण शव को रखा नहीं जा सकता, इसलिए यहां पर शवों को इमरजेंसी के टैंक में रखा जा रहा है।
बिहार में चमकी बुखार से बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बिहार के अलग-अलग हिस्सों में कुल 172 बच्चों की मौत हो चुकी है। अकेले मुजफ्फरपुर में ही मौत का आकड़ा 134 के पार कर चुका है। इसमें से 111 बच्चों की मौत श्री कृष्ण मेमोरियल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में और 21 बच्चों की मौत केजरीवाल हॉस्पिटल में हुई है।
बिहार के गोपालगंज में एक शादी समारोह में बारातियों के लिए ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। तभी वहां बैठने को लेकर ग्रामीणों और बारातियो में मारपीट हो गई जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।
गया में मगध प्रमण्डल आयुक्त के एक आदेश के बाद शहर के 250 आरओ वाटर प्लांट के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। आरओ वाटर प्लांट एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने बताया कि जिला प्रशासन ने बिना नोटिस के दो आरओ प्लांट को सील कर दिया वाटर प्लांट बंद के होने के कारण शहर में लोगों को पानी को लेकर भारी समस्या का सामना पड़ रहा है
बिहार: नर्मदा के कावाकोल में आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया, यहां एक बस बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई जिससे 3 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बिहार: पटना के अगम कुआन इलाके में फुटपाथ में सो रहे बच्चों को एक तेज रफ़्तार कार ने रौंद दिया, जिससे 3 बच्चों की मौत हो गई और 1 घायल हो गया। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने एक कार सवार की पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना ओल्ड बाईपास स्थित कुम्हरार इलाके की बताई जा रही है।