बिहार के मुजफ्फरपुर में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को खोज कर लाने वाले को 5100 रुपए का नकद ईनाम देने की बात कही गई है। इसके लिए बकायदे पोस्टर लगाए गएं हैं। जिसपर उपरोक्त बाते लिखी हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद तेजस्वी बिहार की राजनीति में नहीं दिखाई दे रहे हैं।
समस्तीपुर में विभूतिपुर थाना क्षेत्र में आज आग लग गई। आग लगने की खबर मिलते की फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची। भारी मशक्कत के बाद मिलकर कर्मचारियों ने स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि रामप्रीत महतो के घर खाना बनाने के दौरान आग लग गई और आग से देखते ही देखते भयानक रूप ले लिया।
National Hindi News, 21 june 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
बता दें कि लालू की तबीयत खराब है और उनका इलाज रांची के रिम्स अस्पताल में चल रहा है। रवाना होते वक़्त जब तेज प्रताप जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अपने पिता लालू जी से आशीर्वाद लेने के लिए रांची जा रहा हूं। एयरपोर्ट पर तेज प्रताप से चमकी बुखार से संबंधित सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि नितीश सरकार बच्चों की मौतों के मामले में पूरी तरीके से नाकाम रही है।
पटना में राजीव नगर थाना क्षेत्र में सरेआम एक ज्वैलरी शॉप में घुसकर करोड़ों के गहने लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा हैं कि यह वारदात करीब 1:30 बजे की है, जब 12 डकैत एक ज्वैलरी शॉप में घुस गए और आधे घंटे में पूरा सामान लूटकर फरार हो गए।
समस्तीपुर में विभूतिपुर थाना क्षेत्र में आज आग लग गई। आग लगने की खबर मिलते की फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची। भारी मशक्कत के बाद मिलकर कर्मचारियों ने स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि रामप्रीत महतो के घर खाना बनाने के दौरान आग लग गई और आग से देखते ही देखते भयानक रूप ले लिया।
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का एनडीए प्रत्याशी के तौर पर राज्यसभा के लिए परचा भरे जाने के दौरान रिपोर्टर्स को सुरक्षा कर्मियों ने बाहर निकला। बता दें कि रिपोर्टर्स रिटर्निंग अफसर के कमरे में पर्चा भरे जाने के दौरान अफसर पर लदे हुए थे। सीएम के आपत्ति के बाद उन्हें कमरे से बाहर निकला गया।
बिहार के मुजफ्फरपुर शहर के कई इलाको तेजस्वी यादव के पोस्टर देखने को मिले जिसमें तेजस्वी यादव को खोजने वाले को 5100 रुपये का इनाम देने की घोषणा की गयी है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बिहार के कई क्षेत्रों में योग का कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस दौरान नवादा शहर में पतंजली के तरफ से विभिन्न आसनों का प्रशिक्षण दिया गया। मंडल कारागार के कैदियों ने भी सुबह योग अभ्यास किया। योग गुरु बने कैदी भोली सिंह ने अपने सभी कैदी साथियों को योग सिखाया।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आज यह घोषणा की है कि बिहार के सभी 17 सांसद अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में सदर अस्पतालों में PICU बनाने के लिए 25 लाख रुपए दान करेंगे।
पटना के सदर एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह के हाउस गार्ड केशव प्रसाद ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस एफएसएल टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
ताबुल मियां देर रात कपड़ा दुकान को बंद कर घर अपने दोस्त के साथ घर की ओर जा रहा था तभी बोलेरो में सवार 7 लोगों ने उसकी आखों में मिर्च पाउडर फेंक कर अपनी गिरफ्त में ले लिया। युवक के पिता के मुताबिक जब अपहरणकर्ता सो रहे थे तभी युवक चुपके से भाग कर चार किलोमीटर दूर सल्लेपुर गांव पहुंचा और वहां के लोगो को पूरी बात बताई। इसके बाद वहां के लोगों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी।
मुजफ्फरपुर के SKMCH अस्पताल में चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों का इलाज हो रहा है। अस्पताल में बढ़ती भीड़ को देखते हुए एसएसपी ने कहा कि अस्पताल निरीक्षण के लिए अब अस्पताल अधीक्षक से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। एसएसपी ने बताया कि लगातार कि भीड़ से एम्बुलेंस भी फंस जाते हैं, इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक जवानों की भी नियुक्ति कर दी है।
किशनगंज शहर में अवैध नर्सिंग होम से कन्या भ्रूण की हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन से एक जांच टीम का गठन किया है और इस पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जएगी।
दानापुर रेलवे स्टेशन में खड़ी अर्चना एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी में 110 बोतल टेट्रा पैक शराब बरामद किया गया। शराब ट्रेन की जनरल बोगी में लावारिस हालत में रखा हुआ था।
बिहार के वैशाली में आज दो जगहों पर गोलीबारी की घटना हुई जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। पहली घटना कोनहारा थाना क्षेत्र की है जहां दो लोगों के बीच आपसी विवाद के चलते गोलियां चल गई और इसमें एक युवक की मौत हो गई। दूसरी घटना हाजीपुर के पास की है जहां बाईक सवार अपराधियो ने युवक के सीने में गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मोतिहारी जिले के स्थित तिरहुत नहर पर बने बांध की टूटने कई गांवों में पानी घुस गया है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि बांध में रिसाव होने की वजह से बांध टूटने का खबर है। बांध पर बीएसएनएल के 4 जी का निर्माण कार्य हो रहा था।
केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान एनडीए को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की खाली हुई राज्यसभा की सीट से उम्मीदवार बनाने पर सहमति बन गई है। बताया जा रहा है कि पासवान के नामांकन के वक्त सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे।
मधेपुरा जिले में हत्या का एक मामला सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी की गैर मर्द से संबंध के चलते हत्या कर दी, इसके बाद वह तीन दिनों तक घर से बाहर शव को जलाता रहा और बाद खेत में गड्ढ़ा खोदकर शव को दफना दिया। और फिर खेत को जोत दिया जिससे की किसी को इस बात का पता ना चले।
शक्ति सिंह यादव ने बताया हैं कि तेजस्वी पर लगाए जा रहे लापरवाही के आरोप गलत है। वे देश में ही है और राज्य से जुड़ी हर घटनाओं की पल पल की अपडेट ले रहे हैं, और तो और तेजस्वी यादव 28 जून को पटना में राष्ट्रीय जनता दल की होने वाली बैठक में भी शामिल होंगे।
पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में विश्व योग दिवस के दिन बीजेपी के साथ ही जेडीयू के भी कई मंत्री पहुंचे हैं। इस मौके पर राज्यपाल लाल जी टंडन भी मौजूद है।