बिहार के 12 जिलों में बाढ़ के कारण अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 26 लाख 79 हजार 936 लोग प्रभावित हो गए हैं। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, बिहार के 12 जिलों शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, सुपौल, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया व कटिहार में अब तक 33 लोगों की मौत होने के साथ 26 लाख 79 हजार 936 लोग प्रभावित हुए हैं।
बिहार में बाढ़ के कारण मरने वाले लोगों में सीतामढ़ी के 11, अररिया के 9, शिवहर के 7, किशनगंज के 4 और सुपौल के 2 लोग शामिल हैं। बाढ़ प्रभावित 12 जिलों में कुल 185 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं, जहां 1,12,653 लोग शरण लिए हुए हैं। उनके भोजन की व्यवस्था के लिए 812 सामुदायिक रसोई चलाई जा रही हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत व बचाव कार्य के लिये एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 26 टीमों और 796 मानव बल को लगाया गया है।


बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में गैस सिलेंडर फटने से एक महिला बुरी तरह जल गई। आनन-फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
बिहार विधानसभा में स्वास्थ्य विभाग का बजट पास हो गया है। यह बजट 96 अरब 22 करोड़ रुपयों का है। हंगामे के चलते विधानमंडल की कार्यवाही गुरुवार तक स्थगित कर दी गई है।
RSS की आंतरिक जांच संबंधित पत्र को सुशील मोदी ने सिरे से खारिज़ कर दिया । सुशील मोदी ने कहा कि ऐसे किसी भी पत्र के बारे में मुझे कोई जानकारी नही है।
बिहार विधानसभा में विपक्ष जोरदार हंगामा कर रहा है। आपको बता दें की बिहार विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बजट पेश कर रहे है। इसी बीच पूरा विपक्ष स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग को लेकर अड़ा हुआ है।
बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक तीन मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर गिर गई। इस घटना से किसी तरह का कोई जान-माल का नुकसान नही हुआ है। यह घटना सीतामढ़ी के रामपदार्थ नगर की है ।
बाढ़ से ग्रसित बिहार से राहत की खबर आ रही है। कोसी नदी में जलस्तर धीरे-धीरे घट रहा है। बिहार के सुपौल में हालात ठीक होते नजर आ रहे है। बाढ़ पीड़ित अब घर लौटने लगे है।
बिहार के दरभंगा ईलाके में बाढ़ पीड़ित को ट्रक ने कुचल दिया । घटना के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। यह घटना मोहनपुर का बताया जा रहा है।
बिहार के मुंगेर में शराब के नशे मेें पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी । यह घटना बरियारपुर के उम्भीवन वर्षागांव की बताई जा रही है।
बिहार के खगड़िया नवादा नदी घाट पर युवती को पोल से बांध कर फैंका हुआ शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि लाश को अपराधियों ने ठिकाने लगाने की कोशिश की थी लेकिन वो असफल रहे।
बिहार में इंटेलिजेंस टीम की एक चिट्ठी लीक हो गई है। जिससे बिहार की सियासत में हड़कंप मचा हुआ है। आरएसएस पर पैनी नजर रखने के आदेश इंटेलिजेंस को दिए गए है। बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने इस पर चुप्पी साध रखी है। जबकि आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने सीएम नीतीश की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम साहब का धन्यवाद।
गया में 1 जुलाई से अब तक 14 बच्चे की मौत हो चुकी है। इस दौरान 3 मरीजों में जेई की पुष्टि की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिता ने बेटे की की हत्या गला रेतकर की है। इसकी वजह आपसी विवाद में बताया जा रहा है। घटना सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के नवाबगंज की है।
बिहार के पटना में एक शख्स ने भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना बाईपास थाना क्षेत्र के कर्मलीचक गांव की बताई जा रही है।
बिहार के नरकटियागंज में बाढ़ के पानी में डूबने से 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले के परिजनों को बाढ़ आपदा प्रबंधन के अधिकारियों नें 4-4 लाख रुपए कि मुआवजा राशि दी।
बिहार के पटना में गेस्ट टीचर समायोजन की मांग को लेकर पटना इको पार्क के पास शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के आवास का घेराव किया है।
नीतीश सरकार के स्पेशल ब्रांच से RSS की जांच पर आपत्ति जताते हुए बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने कहा की आरएसएस का जीवन खुली किताब की तरह है।
बिहार के बेगूसराय में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुख्यात अपराधी बुद्धन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को दो सेमी ऑटोमेटिक राइफल, 115 जिंदा कारतूस और 14 चार्जर भी मौके पर से मिले है।
बिहार के भदैया में 100 किलो गांजे के साथ गांजे के तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि गांजे को अवैध रुप से उड़ीसा से बिहार लाया जा रहा था।
बिहार के वैशाली में लूट के इरादे से आए अपराधियों ने महिलाएं और बच्चों को गोली मारी। घटना में एक महिला समेत एक बच्चा घायल हुआ हैं। दोनों को पटना के अस्पताल में रेफर किया गया है।
पटना में बुधवार को शिक्षामंत्री के आवास का घेराव किया गया। बता दें कि यह घेराव कम्प्यूटर शिक्षक ने की है। शिक्षकों का मांग है कि उच्चतर माध्यमिक शिक्षक संघ का नियोजन की जाय।
बेगूसराय पुलिस ने दो युवकों को देसी पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उन्हें बीरपुर के मुजफ्फरा गांव से किया है।
बिहार के समस्तीपुर में रहने वाले राजेश कुमार सुमन को प्रकृति का सेवा करना बहुत पसंद हैं। बता दें कि राजेश कुमार को पूरा देश ट्री-मैन के नाम से जानता है। वे राज्य में पेड़ों को लगाने का काम करते हैं। उन्होंने अब तक कई पेड़ लगा चुके हैं।