बिहार सरकार ने गणितज्ञ आनंद कुमार की संस्था सुपर-30 पर आधारित हिंदी फिल्म ‘सुपर-30’ को 16 जुलाई से पूरे प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री व वित्तमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार (15 जुलाई) को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने फिल्म ‘सुपर-30’ को 16 जुलाई से पूरे राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है। बता दें कि सुशील मोदी ने अपनी पत्नी के साथ यह फिल्म शुक्रवार को देखी थी। उस दौरान पत्रकारों ने ‘सुपर 30’ फिल्म को टैक्स फ्री करने को लेकर सवाल पूछे थे।
आनंद कुमार के जीवन पर आधारित इस फिल्म में आनंद का किरदार बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने निभाया है। आनंद वर्षों से गरीब बच्चों को अपनी संस्था सुपर 30 में इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए कोचिंग देते हैं और उनकी संस्था में पढ़े बच्चों के आईआईटी सहित अन्य प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थाओं में प्रवेश पाने पर देश के साथ विदेश में भी आनंद और उनकी संस्था चर्चा में रही है।
बिहार के मोतिहारी में एक बस पलटने से एक महिला की मौत हो गई वहीं दो दर्जन लोग घायल भी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यह हादसा ढाका से घोड़ासहन जाने के दौरान हुआ है। यह घटना करसहिया की हैं।
बिहार में बाढ़ की भयावह स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने बिहार के सात सबसे अधिक बाढ़ प्रभावित जिलों में सहायक डीएम को तैनात कर दिया है। ये सात जिले सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, अररिया, सुपौल और पूर्णिया हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कि नजर बाढ़ प्रभावित इलाकों पर बनी हुई है। नीतीश कुमार हवाई सर्वेक्षण करके बाढ़ पीड़ित स्थानों की पुरी जानकारी ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आज सिवान और भोजपुर के इलाकों का हैलिकॉपटर से सर्वेक्षण किया।
सुपर 30 के प्रोमोशन के लिए ऋतिक रोशन और आनंद कुमार पटना पहुंचे है। यहां आनंद कुमार ने कहा कि मेरे किरदार को जितना अच्छा ऋतिक ने निभाया है उतना अच्छा कोई हॉलीवुड का कलाकार भी नही निभा सकता है।
सुपर 30 के प्रोमोशन के लिए ऋतिक रोशन पटना पहुंचे है। यहां उन्होनें सबसे पहले आनंद कुमार के पैर छूए और आशीर्वाद लिया । सुपर- 30 को शुरु करने वाले आनंद कुमार ने कहा कि ऋतिक रोशन एक महान स्टार है।
बिहार के शिवहर में बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान एक साथ छह लड़कियां डूब गईं। बता दें कि जिसमें से पांच की मौत हो गई और एक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। पुलिस ने पांचो शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच कि हालत जर्जर हो चुकी है। वार्ड की सिलिंग टूटकर नीचे गिर रही है. वार्ड में जगह-जगह गंदगी का गुबार लगा हुआ है. वार्ड में बिजली तक नही आती । कई बार छत टूटकर भी गिर चुका है। इतना सब होने के बावजूद भी अस्पताल प्रशासन कोई ठोस कदम नही उठा रहा है।
पटना पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी बिल्ला साहनी को कदम कुआं थाना से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बिल्ला साहनी को जब गिरफ्तार किया तब उसके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है ।
बिहार सरकार से हाईकोर्ट ने पुलिस बहाली पर जवाब तलब किया है। यहां सब इंस्पेक्टर की बहाली को लेकर सुनवाई की गई है। हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा कि 1717 पदों में से अब तक 1665 पदों पर ही बहाली क्यों हो पाई है। बता दें कि बिहार सरकार पर 35% आरक्षण नियम की अनदेखी करने का आरोप है। वहीं इस मामले में 3 सप्ताह बाद होगी अगली सुनवाई होगी।
बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में सोमवार को दोनों सदनों में विपक्ष ने बाढ़ को लेकर हंगामा किया है। सत्तापक्ष पर निशाना साधा और हंगामा किया। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सरकार पर चुटिले अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि बिहार में कभी चूहा शराब पी रहा है तो कभी तटबंध काट देता है।
पटना के दीदारगंज थाना के सोनमा गांव में विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। हत्या का आरोप स्कूल के संचालक पर लगा है । इस घटना के बाद से ही पूरा परिवार फरार है।
जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा से गांधी मैदान तक मार्च निकाला है। उन लोगों ने पार्टी कार्यकर्ताओं के बैरिकेडिंग तोड़े और पुलिस से झड़प भी की है।
मुजफ्फरपुर के फरदो पुल चली गोलियां अपराधियों ने पुल पर घेरकर मारी गोली जिससे उसकी मौके पर हुई मौत मृतक का नाम मो. अलीशान।
बिहार के नावानगर प्रखंड में पिछले कुछ दिनों के अंतराल में 5 अतिकुपोषित बच्चे मिले है। सभी बच्चों को बक्सर सदर अस्पताल के एनआरसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। आपको बता दें , इन बच्चों से पहले भी दूसरे-दूसरे प्रखंड से 5 और बच्चों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस खबर से बिहार का पुरा स्वास्थ्य महकमा हलकान है।
पटना- जेडीयू विधायक कुमार ज्योति ने बिहार में तबाही मचा रहे बाढ़ पर आरजेडी के लगाए गए आरोपों का जवाब दिया है । जेडीयू विधायक कुमार ज्योति ने कहा कि सरकार सभी प्रकार से सरकारी सहायता मुहैया करा रही है।
मोतिहारी में बाढ़ के पानी में डूबे एक बच्चा और एक बच्ची का शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि ये बच्चे 20 घंटे पहले बाढ़ के पानी में डूबे थे। ग्रामीणों के सहयोग से उनका शव निकाला गया है। यह घटना कुण्डवा चैनपुर थाना के भवानीपुर गांव की है।
फिल्म 'सुपर 30' के अभिनेता ऋतिक रोशन पटना आएंगे। वे यहां फिल्म का प्रमोशन करेंगे। बताया जा रहा है कि इस बीच डिप्टी सीएम से भी मुलाकात करेंगे। वे उनसे 2 बजे होटल मौर्या में मुलाकात होगी। बता दें कि डिप्टी सीएम ने सुपर 30' को टैक्स फ्री की है।
मुजफ्फरपुर के फरदो पुल पर सुमेरा के मुखिया के पति मो. अलीशान की हत्या हो गई है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने पुल पर घेरकर मारी गोली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद लोग आक्रोशित हुए और एनएच 28 पर जमकर प्रदर्शन किया और गाड़ियों को भी तोड़ा।